Dialer mai app hide kaise kare – App कैसे छुपाएं ?
जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में सब लोग स्मार्टफोन का यूज़ करते ही हैं और वह अपनी ऐसी बहुत सी फोटोस, एप्लीकेशन होती हैं जो वह किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं और उनको प्राइवेसी में रखना चाहते हैं। और हम जब भी किसी ऐसे एप्लीकेशन या फिर फोटोस को अपने फोन में रखते हैं तो हमें यह डर बना रहता है कि कोई और उन्हें देख न ले या तो हम उन एप्लीकेशन पर लॉक लगाते हैं। पर बहुत से टाइम यह तरीका सेफ नहीं रहता इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप dialer mai app hide kaise kare तो आइए जानते हैं।
हमारे फोन में बहुत सी फोटोस और एप्लीकेशन ऐसे रहते हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही कीमती और प्राइवेट रहती हैं जिनको कि हम किसी भी other person को नहीं दिखाना चाहते हैं और उनसे सेफ रखना चाहते हैं तो इसी चीज को बनाए रखने के लिए हम कुछ ऐसे तरीको का इस्तेमाल आज के इस आर्टिकल में करना सीखेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने प्राइवेट एप्लीकेशन हो या फिर फोटो उसको आसानी से हाइड कर पाएंगे और किसी भी person को पता भी नहीं चल पाएगा बस यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा इसके बाद ही आपको पूरी इंफॉर्मेशन मिल पाएगी।
Dialer mai app hide kaise kare – App कैसे छुपाएं?
अगर आप भी अपने फोन के dialer में अपनी जरूरी डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से अवश्य पढ़ें।
Step 1– सबसे पहले आपको गूगल पर से किसी भी dialer Hide application को डाउनलोड कर लेना है।
Step 2– इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करके उसमें लॉगिन कर लेना है।
Step 3– इसके बाद आपको एप्लीकेशन में जाकर पासवर्ड सेट कर लेना है।
Step 4– अब आप अपने फोन के ओरिजिनल dialer को अनइंस्टॉल कर दें और उसकी जगह Hide Dialer को यूज करें।
Step 5– आप Hide Dialer एप्लीकेशन को ओपन करके जिस भी ऐप को आप Hide करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले।
Step 6–अब आप जब भी अपने Hide Dialer एप्लीकेशन में वह पासवर्ड डालेंगे जो कि आपने सेट किया था अब आपके पास वह एप्लीकेशन ओपन और शो होने लग जाएंगे जिनको आपने हाइड कर रखा है और अब आप आसानी से उन सभी एप्लीकेशन को ऑन कर सकते हैं और यूज भी कर सकते हैं।
Step 7– इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप जिन भी एप्लीकेशन को हाइड कर रहे हैं आप उनको अपनी मेन स्क्रीन पर से रिमूव कर दे।
Step 8– अब आप जब भी उन्हें ऐड एप्लीकेशन को ओपन करना चाहेंगे तो आप डायलर एप में जाकर अपना पासवर्ड इनपुट करेंगे और आप अपने ऐसा हो आप आसानी से अपने उन् एप्लीकेशन को यूज़ कर पाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने वह एप्लीकेशन हाइड करके रखे हैं।
Download App
Conclusion
तो दोस्तों यह तो रही आज की ट्रिक जिसके बारे में हमने आपको बताया है कि आप कैसे एक Hide Dialer एप्लीकेशन की मदद से अपने उन सभी एप्लीकेशन और फोटोस को आसानी से अपने फोन में हाइड कर सकते हैं जिससे कि कोई थर्ड पर्सन आपकी इन चीजों को नहीं देख पाए। और हां अगर आपको हमारी इंफॉर्मेशन मददगार लगी हो और आपकी इससे थोड़ी सी भी मदद हुई हो तो आप हमारे आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आप इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।