WhatsApp banned my number solution in hindi – Whatsapp unbanned kaise kare
आप सब व्हाट्सएप तो यूज करते ही होंगे क्योंकि यह एक बहुत ही ज्यादा यूज होने वाला एप्लीकेशन है। हर व्यक्ति जो की फोन चलाता है वह इसे इस्तेमाल करता ही है। यह एप्लीकेशन हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है और हमारे बहुत काम आता है क्योंकि हमें जब भी किसी से चैटिंग करनी हो या फिर अपने किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट को रिसीव या सेंड करना हो तो हम इस एप्लीकेशन को अपने काम में लेते हैं। पर बहुत बार हमें कुछ ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमे व्हाट्सएप हमारे अकाउंट को बैन कर देता है। जिसकी वजह से हम अपने अकाउंट को नहीं चला पाते तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे कि आप अपने व्हाट्सएप बैन अकाउंट को दोबारा से रिकवर कर पाएंगे तो आइए जानते है WhatsApp banned my number solution in hindi.
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो चुका है और आप उसको पहले की तरह यूज नहीं कर पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। हम आपको आज के इस आर्टिकल में ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपने व्हाट्सएप के बैन अकाउंट को दोबारा से रिकवर कर पाएंगे और उसको पहले की तरह यूज कर पाएंगे। तो यह सब जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा उसके बाद ही आप अपने व्हाट्सएप के बैन अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे तो आइए जानते हैं।
WhatsApp banned my number solution in hindi | Whatsapp unbanned kaise kare
अगर व्हाट्सएप ने आपका नंबर भी बैन कर दिया हैं और आप अपने उस नंबर से व्हाट्सएप नहीं चला पा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपने बैन अकाउंट को दोबारा से रिकवर कर पाएंगे और पहले की तरह यूज कर पाएंगे। तो यह सब जानने के लिए आपको हमारे नीचे बताई गई प्रॉसेस को ध्यान से पढ़ना होगा।
Step 1– सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप के एप्लीकेशन की सेटिंग को ओपन करके उसकी storage वाले सेक्शन में जाकर उसको Clear Data कर देना है वह उसी के साथ Clear Cache भी कर देना है।
Step 2– यह करने के बाद अब आपके व्हाट्सएप की सारी स्टोरेज डिलीट हो जाएगी और अब आप एक शुरू से न्यू व्हाट्सएप शुरू कर ले।
Step 3– इतना कुछ करने के बाद अब आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को उसी नंबर से दोबारा से ओपन कर ले और न्यू व्हाट्सएप बना ले।
Step 4– अब आप जैसे ही अपने व्हाट्सएप को ओपन करेंगे और जहां पर नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसी के नीचे एक हेल्प वाला सेक्शन आपको देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 5– अब आपको उस हेल्प वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6– आप जैसे ही हेल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। उस पर आपको यह देखने को मिलेगा “This doesn’t answer my question” इस पर क्लिक करें।
Step 7– आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने दोबारा से एक नया पेज ओपन होगा वहां पर नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में “Visit our Help center” देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step 8– आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो होने लग जाएंगे आपको इसमें से “Accounts and Accounts bans” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 9– अब जैसे ही “Accounts and Accounts bans” पर क्लिक करेंगे आपको दोबारा से Accounts bans पर क्लिक करना होगा।
Step 10– इसके बाद आपको नीचे की तरफ Menu में Get In Touch वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 11– “Get In Touch” वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “whatsapp Messanger Support” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और अगर आप Whatsapp Business यूज करते है तो आपको बिजनेस वाला ऑप्शन सलेक्ट करना है।
Step 12– इसके बाद आपको “whatsapp Messanger Support” या फिर “whatsapp Business Support” के निचे Contact Us वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
Step 13– आप जैसे ही Contact Us वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको अपना नाम और कांटेक्ट नंबर डालना है व अपना gmail address भी आपको डालना है। आपको वह कांटेक्ट नंबर डालना है जो कि आपका बैन हो चुका है। इसी के साथ आपको description में अपनी प्रोब्लम के बारे मे बता देना है और पेज को सब्मिट कर देना है।
Description;
Recently my WhatsApp account has banned from using WhatsApp without having any reason. And I am sure that I have followed all your rules and community guidelines. But you have suspended my account for no reasons, So I kindly request to you please unbanned my WhatsApp account as soon as possible.
Thank you.
आप जैसे ही इतनी प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे अब आपकी जो भी प्रॉब्लम और समस्या थी। वह अब WhatsApp टीम के पास पहुंच जाएगी और आपका Whatsapp Account कुछ ही दिनों में Unbanned हो जाएगा और अगर तब भी आपका अकाउंट Unbanned नहीं होता है तो आप इनके कस्टमर सर्विस सपोर्ट से बात भी कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपको इससे थोड़ी सी मदद मिली हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने फैमिली मेंबर्स के भी साथ शेयर करें जिससे की उनको भी इस परेशानी का solution पता चले और इसी के साथ अगर आप भी और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर एक बार अवश्य विजिट करे।