Xiaomi SU7 Car – मोबाइल बनाने वाली Redmi कंपनी अब Electric Car बनाकर Tesla जैसी कंपनी को टक्कर देगी
Xiaomi SU7 Car : दोस्तों क्या आप जानते हैं Xiaomi का कार भी लॉन्च होने वाला है अभी तक आप Xiaomi का मोबाइल देखे हैं लेकिन अब आने वाले समय में आपको रोड पर Xiaomi कंपनी का कर देखने को भी मिलेगा। दुनिया की पहली कंपनी है ऐसा जो मोबाइल बनती है उसके बाद इन्होंने कार बनाना शुरू कर दीया है। लेकिन हम आपको बता दे दुनिया में कर बनाने वाली ऑडी ,मर्सिडीज़ ,बीएमडब्ल्यू जैसे कंपनी बहुत बड़ी मार्केट बन चुकी है लेकिन अब यह देखना है कि स्वामी मी क्या इस भीड़ में अपने आप को संभाल पाएंगे।
Xiaomi ने 6 से 7 साल पहले हमारे भारत में बहुत धमाल मचाया है अभी भी Xiaomi का जोरदार मार्केटिंग हो रही है एक समय रेडमी Xiaomi इंडिया का नंबर वन फोन बन गया था।
Xiaomi SU7 Car
Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कर लॉन्च कर दी गई है और इस कार SU7 सीरीज में लाया जा रहा है Xiaomi ने कार का नाम Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 MAX रखा है इन्होंने अपने कार को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर रही है पहला ब्लू कलर दूसरा मिनरल ग्रे और तीसरा रेड एंड ग्रीन कलर है.
Xiaomi SU7 Speed
Xiaomi SU7 कार की स्पीड बताया गया है कि 0 से 100 किलोमीटर केवल 5.28 सेकंड में पहुंच जायेगी और कार 0 से 100 किलोमीटर केवल 2.78 सेकंड में पहुंच जाएगी।
Car Max Speed
अधिकतम स्पीड बताया जाता है कि 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और Xiaomi SU7 MAX का 265 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Xiaomi SU7 Car Price
Xiaomi का कार का प्राइस की बात करें तो अभी तक प्राइस डिसाइड नहीं किया गया है जहां तक बताया जाता है कि इस कर का प्राइस 25 से 35 लाख के बीच में रखा जाएगा और आने वाले समय में स्वामी मी कम दाम वाली कर भी बनाएगी ताकि हर क्लास के लोग खरीद सकें।
Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कर बना ली है लेकिन आने वाले समय में आपको वीवो , ओप्पो, सैमसंग आईफोन जैसे कंपनियां भी इस फील्ड में आने वाली है जहां पर आपको बहुत सारे कंपटीशन देखने को मिलेगा।
210 किलोमीटर
इस कर की कीमत लगभग 25 से 30 लाख के बीच रहेगी
Xiaomi SU7 Car 2025 में लांच होगी