Best Business Ideas for students in Hindi | Fresh business ideas for students

Best Business Ideas for students दोस्तों अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट हो और आप भी अपनी पॉकेट मनी या फिर आप इसके पढ़ाई के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल Best Business Ideas for students को पूरा जरूर पढ़ें . क्योंकि आज के इस (Best Business Ideas for students) आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं 3 धमाकेदार बिजनेस आइडिया जो कि आप कॉलेज पढ़ाई के साथ साथ स्टार्ट कर सकते हो.

सभी बिजनेस (Best Business Ideas for students) आइडिया एक से बढ़कर एक हैं और एक खास बात कि इन सभी बिजनेस को स्टार्ट करने में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगा. इसमें आपका थोड़ा माइंड और थोड़ी कंसिस्टेंसी के साथ-साथ डेडीकेशन की जरूरत है.

Best Business Ideas for students
Best Business Ideas for students

और हां मैं जितने भी आइडिया शेयर करने वाला हूं सारे के सारे ऑनलाइन बेस्ड होंगे और सारे के सारे एकदम नए और फ्रेश बिजनेस आईडियाज हैं . और अभी इनका मार्केट में काफी कम कंपटीशन है . और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आप इन बिजनेस को अभी स्टार्ट करते हो तो ना सिर्फ आप अपनी कॉलेज के फीस बल्कि कॉलेज खत्म होते-होते आपका एक Passive Income बन जाएगा. और अगर आप चाहो तो इसे आप Active Income भी बना सकते हो .

दोस्तों आज मैं जो तीन बिजनेस आइडिया शेयर करने वाला हूं इनमें काफी ज्यादा Potential है . काफी ज्यादा पोटेंशियल के साथ-साथ इसमें अभी काफी कम कंपटीशन देखने को मिल रहा है. क्योंकि यह सारे बिजनेस आइडियाज एकदम फ्रेश हैं . जाहिर सी बात है कि अगर कंपटीशन कम है तो इसमें आपके Grow होने के चांसेस काफी ज्यादा है. एक बार आप इन बिजनेस को ग्रो कर लेते हो तो आप भविष्य में इसे एक स्टार्टअप भी बना सकते हो .

तो चलिए दोस्तों बताता हूं (Best Business Ideas for students) कि वह कौन से तीन बिजनेस आइडिया हैं :

Sell Your Notes (Best Business Ideas for students)

दोस्तों इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर रखा है Sell Your Notes को दोस्तों इसमें आपको करना कुछ नहीं है बल्कि अपने कॉलेज के नोट्स को बेचना है और इससे आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हम इसे कैसे और कहां भेज सकते हैं. तो टेंशन लेने की कुछ बात नहीं है क्योंकि आज मैं आपको सारे चीजों को बताने वाला हूं.

Sell Your Notes क्या है ?

दोस्तों जैसे कि आप अभी अपने कॉलेज मैं किसी सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे होगे . चलिए मान लिया कि आप BCA कर रहे हो. और आप जैसे ही किसी सेमेस्टर में प्रमोट होते हो तो आप के पुराने नोट्स किसी काम के नहीं रहते और आप उसे इधर-उधर फेंक देते हैं . बस आपको इसी नोट्स को ऑनलाइन सेल करना है.

आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट (Best Business Ideas for students) अच्छी लग रही होगी। इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Notes को कैसे सेल करे ? (Best Business Ideas for students)

दोस्तों आप सभी के मन में अभी एक सवाल आ रहा होगा कि हम इन notes को कैसे सेल कर सकते हैं .
आपने जो भी नोट को अपने सेमेस्टर में बनाया था आपको उसे स्कैन करके एक PDF बना लेना है . अब उस PDF को आप Google Drive में अपलोड करके उसका Link जनरेट कर सकते हो और उसमें प्राइवेसी लगा देना है . या फिर ऐसे कैसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने पीडीएफ फाइल को अपलोड करके एक लिंक जनरेट कर सकते हो .

अब आपको इस पीडीएफ को स्टूडेंट को सेल करना है . इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नोट्स को प्रमोट करना होगा . और प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हो . आपके यूट्यूब पर जितना भी आएगा लोग आपके नोट्स को उतना ही ज्यादा खरीदेंगे . और अगर आप की वीडियो वायरल हो जाती है तो फिर के पास पैसा ही पैसा होगा .

अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद भी आप का नोट्स सेल नहीं हो पा रहा है तो आपको अपने कॉलेज के जूनियर से संपर्क करके अपने नोट्स को सेल करना है . और भी ऐसे कई सारे तरीके हैं जिससे कि अब अपने नोट्स को सेल कर सकते हो जैसे कि आप एड कैंपेन चला सकते हो , किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से प्रमोट कर सकते हो .

अब दोस्तो सपोज कि आपने अपने एक नोट के कॉपी का प्राइस 100 रुपए पर सब्जेक्ट रखा और आपके पास टोटल 5 सब्जेक्ट है . तो कंपलीट नोट्स की कीमत ₹500 (100×5=500) होती है. और अगर आप एक सेमेस्टर में दो सौ कॉपियां sell करते हो तो आपके पास कुल ₹1,00,000 (200×500) हो जाएगी . और अगर आपके यूट्यूब पर अच्छा भी होता है तो आप यहां से महीने के आराम से 50-60 हजार कमा सकते हो .

और इसी तरह करके आप चाहें तो अपने दोस्तों के नोट्स भी सेल करके अपना अच्छा खासा स्टार्टअप बना सकते हो . यह पूरा आपके कम्युनिकेशन स्किल पर डिपेंड करता है कि आप अपने नोट्स को कैसे सेल करते हो .

तो फ्रेंड उम्मीद है कि यह आइडिया (Best Business Ideas for students) आपको पसंद आया होगा.

अब बात करते है अपने दूसरे (Best Business Ideas for students) आइडिया की :

Reselling Products (Best Business Ideas for students)

दोस्तों एक जमाना था जब किसी भी सामान को बेचने के लिए हमें पहले उस सामान का मूल्य चुकाना पड़ता था. कुछ सामान पर कुछ मार्जिन लगाकर sell करते थे और इसमें हमारा इन्वेस्टमेंट लगता था. लेकिन बदलते समय और टेक्नोलॉजी के साथ हम बिना अपना एक भी रुपए लगाए हम किसी भी सामान को सेल कर सकते हैं . और आप जितना चाहो इसमें अपना मार्जिन लगा सकते हो .

Reselling Products क्या है ?

चलो मैं एक उदाहरण के सहारे आपको बताता हूं,
आपका कोई दोस्त है वह एक टी-शर्ट लेना चाहता है और आप उसे कोई T-shirt सजेस्ट करते हो और उसे वह T-शर्ट पसंद आता है. और उस T-shirt का एक्चुअल प्राइस 1000 रुपए होता है लेकिन जब वह आपसे उसका रेट पूछता है तो आप उसे कुछ मार्जिन लगा कर उसका प्राइस बता सकते हो जैसे कि 1500 रुपए और अगर वह उस T-shirt को खरीदता है तो इसमें आपको पूरे ₹500 बचत होगा .

और इसमें ना ही आपको कोई पैसा इन्वेस्ट करना है ना ही आपके दोस्त को पहले पैसा देना है . बस आपको एड्रेस में आपके दोस्त का एड्रेस दे देना है और वहां पर कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अब जैसे ही वह प्रोडक्ट उसे डिलीवर होगा और आपका दोस्त 1500 रुपए pay करेगा तो आपको कुछ ही घंटों में आपका 500 का मार्जिन मिल जाएगा .

Reselling कैसे करे ? (Best Business Ideas for students)

दोस्तों अब आपके मन में सवाल आता होगा कि हम किसी प्रोडक्ट को कैसे resell कर सकते हैं या इन प्रोडक्ट्स को कहां से ऑर्डर करके कैसे सेल कर सकते हैं . तो फिर से बता दूं कि आप बहुत ही प्लेटफार्म से प्रोडक्ट को मार्जिन लगाकर सेल कर सकते हो . आपने तो meesho का नाम सुना ही होगा आप मीशो से भी किसी प्रोडक्ट मै मार्जिन लाकर सेल कर सकते हो . बस इसके लिए आपको मिस ऊपर अपना एक आईडी बना लेना है और बड़े ही आसानी से आप प्रोडक्ट रीसेल कर सकते हो .

Meesho se paise kaise kamaye- मीशो एप से पैसे कमाए

या फिर फ्रेंड ऐसे कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप हैं जिसमे आप ज्वाइन होके सीधे फैक्ट्री से किसी भी सामान को आर्डर करके मार्जिन लगाकर सेल कर सकते हो. और इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना है. बस आपको उस प्रोडक्ट पर margin लगाके अपने दोस्तों को सेल कर देना है और अगर आपके दोस्त खरीदते हैं.

और जैसे ही प्रोडक्ट डिलीवरी होने पर पे करते हैं तो आपको आपका मार्जिन कुछ ही घंटों में मिल जाएगा. दोस्तों इसे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए आपको कुछ करना नहीं है आपको यूट्यूब पर कैसे सारा वीडियो मिल जाएगा जिसमें कि आपको इन सभी के बारे में बताया गया होगा तो आप अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब पर इनसे रिलेटेड वीडियोस देख सकते हो .

Reselling के लिए कस्टमर कहा से लाए ?

अब दोस्तों सबसे बड़ी प्रॉब्लम आप सभी के बीच यह आगे कि आप इन प्रोडक्ट्स को कैसे सेल कर सकते हो क्योंकि आपके पास तो कुछ लिमिटेड दोस्ती होंगे जो कि आपके द्वारा आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे . तो आपको कस्टमर ढूंढने के लिए कुछ करना नहीं है आप इंस्टाग्राम पर एक पेज बना सकते हो और वहां से आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके रिसेल कर सकते हो . आपके इंस्टाग्राम पर जैसे-जैसे रिच बढ़ेगा आपका प्रोडक्ट उतना ही सेल होगा और आप उससे उतना ही ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो.

फ्री सेलिंग प्रोडक्ट के अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर वीडियोस भी देख सकते हो. और इसमें आपको काफी तगड़ा मुनाफा होने वाला है और आप इसे पैसिव इनकम के रूप में आराम से देख सकते हो. और यह मेरा प्रश्नअली काफी फेवरेट पैसा कमाने का स्रोत है क्योंकि यहां पर आपको कुछ करना नहीं है बिना इन्वेस्टमेंट के आप अच्छा खासा ऑन कर सकते हो . तो एक बार आप भी जरूर इसे ट्राई करें.

Top 5 Game khel kar paisa kaise kamaye | 25 से 30 हजार पॉकेट खर्च निकले

आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट (Best Business Ideas for students) अच्छी लग रही होगी।

तो फिर बात करते हैं अपने तीसरे (Best Business Ideas for students) आइडिया की:

Making Meme on College & University

सोशल मीडिया पर हो तो इसमें कोई भी संदेह नहीं कि आप भी काफी ज्यादा मींस देखते होगे. और मींस देखने के बाद आपको भी काफी फनी फील होता होगा और आप भी अपने स्ट्रेस से दूर होते होंगे. और टाइम पास करने का यह एक अच्छा सोर्स है. तो दोस्तों तीसरे नंबर पर आता है Making Meme on Collage & University .

Best Business Ideas for students

Making Meme on Collage & University क्या है ?

अपने आप में से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि यह क्या है ? तो फ्रेंड में बता दूं कि आप अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर मींस बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो . इसमें बेसिकली आपको अपनी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी के ऊपर मींस बनाना है . अगर आपको MEMES बनाना नहीं आता तो आप Meme chat एप्लीकेशन को यूज करके बड़ी ही आसानी से बहुत ही जल्दी मिल सुना सकते हो .

Meme बना कर पैसा कैसे कमाए ? (Best Business Ideas for students)

फ्रेंड आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हम Meme बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं . तो इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक पेज बना लेना है और वहां पर रेगुलरली आपको अपनी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर Meme अपलोड करना है.

दोस्तों आप जैसे ही रेगुलरली Meme अपलोड करना स्टार्ट करोगे तो आपके पेज पर फॉलोअर्स बदना स्टार्ट हो जाएंगे . और आपके पेज पर जैसे ही फॉलोअर्स बढ़ते हैं लोग आपसे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाएंगे . या फिर आपके कॉलेज में वोटिंग होता होगा तो प्रमोशन के लिए आप वहां पर अच्छा खासा चार्ज कर सकते हो . साथी साथ आप चाहो तो यहां पर आप अपनी Merchandise , Notes भी सेल कर सकते हो. और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो .

Paise kamane wala apps || घर बैठे पैसे कैसे कमाए

तो फिर आज के इस Best Business Ideas for students आर्टिकल में बस इतना ही उम्मीद है कि इस आर्टिकल Best Business Ideas for students की मदद से आप भी कॉलेज लाइफ में पैसे Earn कर सकोगे. तो कमेंट करके जरूर बताएं कि तीनों तारीख को मैं आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा.

और हां अगर यह आर्टिकल Best Business Ideas for students आपको काम करेगा तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

दोस्तों अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *