Difference Between Credit card and Debit card

Difference Between Credit card and Debit card in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज फिर एक नई रोचक जानकारी (Difference Between Credit card and Debit card) के साथ मैं आपको बताऊंगा कि आखिर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है, और उससे संबंधित और भी कई जानकारियों के बारे में आपको बताएंगे. दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और कुछ नहीं सिर्फ किसी सामान को लेन देन की प्रक्रिया का एक माध्यम है।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पहले का जीवन

मानव सभ्यता के विकास के समय से ही मनुष्य जीवन जीने के लिए उपयोगी वस्तुओं का आदान प्रदान करता रहा है हालांकि समय के साथ विनिमय के माध्यम में यथोचित परिवर्तन आता गया। वस्तु विनिमय से मुहरों फिर लंबे समय तक सांकेतिक मुद्रा का उपयोग करते करते हम शाख मुद्रा के दुनिया में प्रवेश करने को अग्रसर हैं।

नई लेनदेन प्रक्रिया (Credit card and Debit card)

आज हम पुराने विनिमय साधनों में निरंतर सुधार और परिवर्तन कर डिजिटल ट्रांजेक्शन की दुनिया में कदम रख चुके है जहां हम छोटे या बड़े भुगतान के लिए भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक, यूपीआई ट्रांजेक्शन पर निर्भर हैं।

यह कहना तनिक भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि तकनीकी रूप से बदलते विश्व में सिर्फ भौतिक मुद्रा का उपयोग कर या डिजिटल ट्रांजेक्शन के बगैर हम अर्थव्यवस्था को सही आकार नहीं दे सकते। इसे एक उदाहरण के जरिए समझा जा सकता है। इस वित्तीय वर्ष 2021 –22 में देश के अंदर 10 लाख करोड़ से अधिक के डिजिटल ट्रांजैक्शंस किए गए है जो स्वयं ही उपरोक्त कथन को साबित करता है। आज देश का हर तेरहवां व्यक्ति डेबिट या क्रेडिट कार्ड तथा प्रत्येक तीसरा व्यक्ति किसी रूप से डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है।

Meesho se paise kaise kamaye- मीशो एप से पैसे कमाए

Credit card and Debit card
Difference Between Credit card and Debit card in Hindi

कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर (Credit card and Debit card)

दोस्तों कई लोग क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के विषय में असमंजस की स्थिति में रहते हैं। तो आइए समझते है की डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है और दोनो में क्या समान है और क्या अंतर है—


एक लाइन में इनका अंतर बताएं तो इस प्रकार होगा-

Debit card आपको उससे लिंक बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, खर्च करने या ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

Credit card आपको line of credit (स्वीकृत लोन की तरह) को खर्च करने और बाद में चुकाने की सुविधा देता है।

आशा करता हूं आपको हमारी (Credit card and Debit card) पोस्ट अच्छी लग रही होगी।

Loan लेने के लिए 5 ऐप्स

डेबिट कार्ड क्या है?

आपके करंट या सेविंग अकाउंट के लिए बैंक द्वारा डेबिट कार्ड जारी किए जाते हैं. जब आप भुगतान करने या एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करते हैं, तो पैसे सीधे आपके अकाउंट से काटे जाते हैं. अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है, तो इससे आपातकालीन स्थितियों में कोई समस्या हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। जहां से आवश्यकतानुसार भुगतान करने के लिए आप पैसे उधार ले सकते हैं. आपको उधार ली गई राशि, तय समय सीमा में चुकानी होती है, जिसके बाद कार्ड की लिमिट दोबारा से बढ़ा दी जाती है. भुगतान में देरी की स्थिति में केवल बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाता है. आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

डेबिट और क्रेडिट कार्डों के विशेषताएं (Credit card and Debit card)

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड कई तरह से समान हैं. इन दोनों कार्ड में 16 अंकों का नंबर होता है और समाप्ति तिथि और पहचान नंबर (पिन या सीवीवी) जैसे विवर दिए जाते हैं. आप उनका उपयोग एटीएम से पैसे निकाल और ऑनलाइन या ऑफलाइन कैशलेस ट्रांजैक्शन कर के लिए कर सकते हैं. लेकिन, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच अंतर को समझना भी महत्वपूर्ण है.

हालांकि क्रेडिट कार्ड आपको एक निश्चित सीमा तक कार्ड जारी कर बैंक से पैसे उधार लेने की अनुमति देते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड आपको आपके बैंक अकाउंट में पहले से जमा किए गए फंड को ड्रॉ करके कैशलेस ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देते हैं.

WYLD Card Shark Tank India | 1k+ Insta Followers वाले कमाए WYLD Card से 30K/monthly

Credit card and debit card कौन है बेहतर?

क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनो ही आज के समय बहुत अधिक उपयोग होने वाले विनिमय साधनों में से है लेकिन क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit card and Debit card) का इस्तेमाल कब किया जाना चाहिए. आइये जानते हैं:

यदि आप एक्स्ट्रा खर्च करने के आदी हैं और ज्यादा खर्च को रोकना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड एक सुरक्षित ऑप्शन है. Debit Card आपको उतना ही खर्च करने की अनुमति देता है जितने आपके सेविंग्स अकाउंट में पैसे हों.
लेकिन यदि आप जानते हैं कि Credit Card का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और आप अपने व्यय को लेकर सजग हो तो आप समय पर मासिक बिलों का पेमेंट, शॉपिंग आदि कारणों के लिए Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।


आशा करते हैं ये ब्लॉग (Difference Between Credit card and Debit card in Hindi) आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने में सफल रहा हो, फिर मिलेंगे एक नए ब्लॉग में नए अंक के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Thanks for reading article – Credit card and debit card

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *