Anant ambani and radhika pre-wedding

अनंत अंबानी के Pre-Wedding में Mark Zuckerberg, Bill Gates, Sundar Pichai से लेकर देश भर के सारे लोग हुए शामिल

Anant ambani and radhika pre-wedding: रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी के चर्चे अभी काफी ज्यादा इंटरनेट,सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ तय की गई है. शादी से पहले कपल अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री-वेडिंग की तैयारी शुरू हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Anant ambani and radhika pre-wedding
Anant ambani and radhika pre-wedding

प्री-वेडिंग का यह आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा. इन तीन दिनों के इवेंट की आयोजन में तमाम प्रकार के तैयारी की गई है. प्री-वेडिंग का यह समारोह गुजरात के जामनगर में हो रहा है. इन तीन दिनों के आयोजन में देश-विदेश के सेलिब्रिटीज, बिजनेसमैन और बड़े-बड़े हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. हर एक इवेंट के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड तैयार की गई है. हर मेहमान के स्वागत के लिए लग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है. प्री-वेडिंग सेरेमनी में आने वाले हर एक मेहमान के वेलकम के लिए एयरपोर्ट पर कई महंगे कारों को तैनात की गई है.

बताया जा रहा है कि इस इवेंट में 2500 से भी अधिक तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे. इस खाने की सूची में इटालियन, इंडियन, चाइनीस, जैसे अन्य प्रकार के व्यंजन रहेंगे.

प्री-वेडिंग में आने वाले मेहमानों की सूची (Anant ambani and radhika pre-wedding)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के प्रोग्राम के लिए देश-विदेश के कई जानी-मानी हस्तियां मेहमान के तौर पर पधार रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन से मेहमान पधार रहे हैं इस इवेंट में सेलिब्रिटीज, नेता, बिजनेसमैन, स्पोर्ट्समैन, क्रिकेटर्स, से लेकर कई हस्तियां हो रही है उपस्थित.

Anant ambani and radhika pre-wedding
Anant ambani and radhika pre-wedding

International businessman

  • Meta CEO Mark Zuckerberg
  • Alphabet CEO Sundar Pichai
  • Microsoft founder Bill Gates
  • Black Rock CEO Larry Fink
  • Adobe CEO Shantanu Narayan
  • Wald Disney CEO Bob Iger , and many more…

Indian businessman

  • Gautam Adani and family
  • Aditya Birla Group chairman Manglam Birla and family
  • Godrej family
  • Infosys chairman Nandan Nilekani
  • Tata stunt chairmen Natrajan Chandrashekaran
  • Uday Kotak
  • Vaccine maker serum Institute of India CEO Adar poonawala
  • RPSC group head Sanjiv Goenka
  • Wipro’s Rishad Premji
  • Airtel chairman Sunil Mittal
  • Hero’s chairman Pawan Munjal
  • Zerodha ko founder Nikhil Kamath
  • Sun Pharma’s Dilip Sanghi
  • HCL owner Roshni Nadar , and many more…

Bollywood industry

  • Amitabh Bachchan family
  • Salman Khan
  • Shahrukh Khan
  • Aamir Khan
  • Akshay Kumar and Twinkle Khanna
  • Ajay Devgan and Kajol
  • Saif Ali Khan and family
  • Chunky Pandey and family
  • Ranveer Singh and Deepika Padukone
  • Ranbir Kapoor and Alia Bhatt
  • Wiki Kaushal and Katrina Kaif
  • Karan Johar
  • Boney Kapoor and family
  • Anil Kapoor and family
  • Siddharth Malhotra and Kiara Advani
  • Varun Dhawan
  • Rajnikant and family
  • Shraddha Kapoor and family
  • Madhuri Dixit and family , and many more…

Cricketers list

  • Sachin Tendulkar and family
  • Mahendra Singh Dhoni and family
  • Rohit Sharma
  • Virat Kohli and family
  • KL Rahul and family
  • Hardik Pandya and Kunal Pandya , and many more..

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए लग्जरी कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री-वेडिंग समझ में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार की गई है करोड़ों की गाड़ियां. गुजरात के एयरपोर्ट पर मेहमानों का वेलकम करने के लिए तैयार हैं कई मांग करें. जिसमें से शामिल हैं – रोल्स-रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़, पोर्श, ऑडी, जैगवार. हर एक मेहमान के लिए एक से बढ़कर एक कई करोड़ के गाड़ियों का बंदोबस्त किया गया है.

3 दिनों में होने वाले इवेंट और ड्रेस कोड

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री-वेडिंग में लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इवेंट और ड्रेस कोड:

  • 1 मार्च– एवरलैंड में एक शाम; ड्रेस कोड- एलिगेंट कॉकटेल
  • 2 मार्च– ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक; ड्रेस कोड- जंगल फीवर
  • 2 मार्च– मेला राउंड, शाम 7:30 बजे से; ड्रेस कोड- डेजलिंग देसी रोमांस
  • 3 मार्च– टस्कर ट्रेल्स, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक; कैजुअल चिक
  • 3 मार्च– राधा कृष्ण मंदिर में हस्ताक्षर इवेंट; शाम 6:00 बजे.

हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) करने वाली है परफॉर्म. साथ ही अरिजीत सिंह, हरप्रीत बरार, दिलजीत डेसांज, के साथ कई जाने-माने सिंगर रहेंगे शामिल.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *