block number par call kaise kare

Block number par call kaise kare – ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?

आपको यह तो पता ही होगा की जब भी हम किसी व्यक्ति या किसी दोस्त से परेशान हो जाते हैं तो सबसे पहले उसके नंबर को ब्लॉक करते हैं और फिर जब थोड़े दिनों बाद उस से दुबारा बोलचाल शुरू हो जाती है तो हम उसके उस नंबर को दोबारा अनब्लॉक करने की सोचते हैं पर हम ब्लॉक तो कर लेते हैं पर अनब्लॉक करने का तरीका हमे बहुत बार फोन में नहीं मिल पाता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अच्छे से पढ़े हमने इसमें सारी जानकारी दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Block number ko unblock kaise kare
Block number ko unblock kaise kare

आपको यह बता दे कि हर मोबाइल में सेटिंग अलग अलग टाइप की होती है पर ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने में जो तरीका काम में आता है वह सेम ही रहेगा तो नीचे बताए गए तरीके को अच्छे से पढ़े हमने उसमें पूर्ण तरह बताया कि ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें तो आइए जानते हैं।

Block number ko unblock kaise kare | ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें।

.सबसे पहले सबसे पहले आपको वह मोबाइल लेना होगा जिस मोबाइल से आपने उस नंबर को ब्लॉक किया था और उस मोबाइल में आपकी ही सिम लगी होनी चाहिए।

.उसके बाद सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें और उसके बाद फोन वाले ऑप्शन पर जाए।

. आप फोन वाले ऑप्शन को क्लिक करके खोलेंगे उसके बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको रिजेक्शन वाले ऑप्शन को चूस करके ओपन करना है

.जैसे ही आप रिजेक्शन वाले ऑप्शन को ओपन करेंगे आपको वहां पर ब्लॉक नंबर की लिस्ट देखने को मिलेगी उस ब्लॉक नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

.आप उस ब्लॉक नंबर वाली लिस्ट को कोपन करेंगे आपने जितने भी नंबर को ब्लॉक किया हुआ है सब के नंबर वहां पर दिखने लगेंगे अब आपकी मर्जी है कि आप किस-किस को अनब्लॉक करना चाहते हैं।

.अनब्लॉक करने के लिए जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर पर क्लिक करें व उसके बाद एडिट ऑप्शन सेलेक्ट करके उस नंबर को डिलीट कर दें डिलीट करने के बाद वह नंबर अब अनब्लॉक हो जाएगा और आपके उस नंबर से फोन आने लग जाएंगे।

.तो यह तो रहे किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आप यह पॉइंट्स को फॉलो करके आसानी से किसी भी नंबर को अपने फोन में से अनब्लॉक कर सकते हैं

Number Lookup क्या है ?

Number Lookup एक ऐसा वेबसाइट है जिसे की लोग कॉलिंग के लिए यूज करते हैं यह नंबर किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप के खास फीचर्स यह है कि जब भी आप इस ऐप के जरिए किसी को फोन करते है तो उसको आपके नंबर शो नहीं होते जिससे कि आपके नंबर उसको नहीं दिखते है | और आपकी आईडेंटिटी छुपी रहती है और आप आसानी से किसी अलग नंबर से उससे बात कर सकते हैं, और उसको पता भी नहीं चलता कि किस नंबर से कॉल आया है। इस कमाल के फीचर्स की वजह से ही यह ऐप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके बहुत मिलियन Visit भी होते जा रहे हैं अगर आपको भी यह site इस्तेमाल में लेना है तो आप आसानी से इसको VISIT कर सकते हैं।

Also Read- Best Apps for investing in share Market

अगर आपको भी यह ऐप डाउनलोड करना है तो आप दिए गए नीचे वाले लिंक से आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

अगर यह पोस्ट आपके काम में आई है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर share करें. आपके लिए हर-रोज हम ऐसे ही नए पोस्ट लाते रहते हैं तो हमारी यह वेबसाइट पर आने के लिए आप Google पर सर्च कर सकते हैं|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *