Best Bussiness Ideas In Village 2022

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Best Bussiness Ideas In Village 2022

दोस्तों अगर आपने आज के इस आर्टिकल Best Bussiness Ideas In Village पर क्लिक किया है इसका मतलब यह है कि आप भी मेरी तरह एक गांव से हो और आप भी अपने आर्थिक स्थिति से परेशान हो गए हो और अपना खुद का कुछ बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो . अगर इसका जवाब हां है तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें क्योंकि इस Bussiness Ideas In Village आर्टिकल में मैं आपको 3 ऐसे बिजनेस आइडियाज बताने वाला हूं जो कि आप अपने गांव से स्टार्ट कर सकते हो वह भी कम से कम इन्वेस्टमेंट में .

Best Bussiness Ideas In Village 2022
Best Bussiness Ideas In Village 2022

दोस्तों अगर आप एक गांव से हो तो आप इस चीज से तो पूरी अच्छी तरह से रूबरू हो गए कि गांव में पैसे की काफी ज्यादा समस्या रहती है . इसका मुख्यतः यह कारण है कि गांव के बहुत सारे लोग शिक्षित होने के बावजूद भी उनके पास कुछ अलग करने का Skill नहीं है. इसमें कोई भी संदेश नहीं है कि गांव के लोगों में भरपूर Talent होता है.

और तो और गांव के लोग बहुत ही लगन और मेहनत के साथ किसी भी काम को करते हैं . लेकिन दोस्तों यहां पर समस्या तब आती है जब बात करते हैं कोई भी अपना बिजनेस स्टार्ट करने की क्योंकि इनके पास वह सभी Bussiness Skills नहीं है जो कि एक बिजनेस चलाने के लिए जरूरी है . क्योंकि अमूमन गांव में लोगों को ताकि कोई भी ट्रेनिंग नहीं दी जाती है.

दोस्तों आज भी भारत के कई हिस्सों में गांव के लोग 10-15 हजार रुपए के लिए अपने घर से दूर बाहर कमाने के लिए जाते हैं. ऐसा इन्हें इसलिए करना पड़ता है क्योंकि इनके पास Talent होने के बावजूद इनके पास Bussiness Ideas और Bussiness Skills नहीं होते हैं. लेकिन आज के इस Best Bussiness Ideas In Village 2022 आर्टिकल में मैं आप सभी को कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज बताने वाला हूं जिससे आप अपने गांव से स्टार्ट कर सकते हो और महीने के 30 से 50 हजार बड़ी आसानी से कमा सकते हैं .

1. Readymade Cloth Bussiness

दोस्तों पहले नंबर पर हमने रखा है रेडीमेड कपड़े का बिजनेस अगर आप एक गांव में रहते हो तो आपने यह नोटिस जरूर किया हुआ कि समय के साथ साथ सभी लोग कपड़े में काफी ज्यादा रुचि रखने लगे हैं और लोग अलग-अलग कपड़े की डिमांड करते हैं. और लोगों को शादी विवाह पूजा या फिर किसी भी फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस की जरूरत पड़ती है. और लोग कपड़े को लेने के लिए अपने नजदीकी बाजार जाते हैं. क्योंकि गांव में बहुत कम ही ऐसी दुकानें होती है जहां पर आपको अलग-अलग रेडिमेंट कपड़ा मिलेगा.

तो दोस्तों आप इस चीज का फायदा उठाते हुए आप अपना एक रेडीमेड कपड़े का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो. इसके लिए आपको थोड़ा मार्केट से सर्च करना होगा कि मार्केट में किस तरह के कपड़े अभी प्रचलन में है और लोगों की पसंद का ध्यान रखना होगा.

इस बिजनेस के स्टार्टिंग में आपको कपड़े का मूल्य बाजार के मूल्य के बराबर ही रखना होगा ताकि आपके दुकान पर कस्टमर बेस बन पाए. और धीरे-धीरे जैसे ही आपके दुकान पर रेगुलर कस्टमर बन जाते हैं तो आप अपने हिसाब से अपना मार्जिन बढ़ा सकते हो. लेकिन ध्यान रहे कि आपके कपड़े की क्वालिटी एकदम सही होने चाहिए ताकि लोगों का विश्वास आपके दुकान पर बना रहे. और इस बिजनेस में काफी ज्यादा स्कोप है और यहां पर आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो.

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास कपड़े की थोड़ी जानकारी जरूरी है. ताकि आप यह डिसाइड कर सबको कि कौन सा कपड़ा सही है और कौन सा गलत. इसमें आपको स्टार्टिंग में थोड़ा इन्वेस्ट करना पड़ेगा. अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप सरकार से लोन भी ले सकते हो .

Also Read this ” Top business Ideas for Students

2. Starting Titution or Coaching

दोस्तों गांव में बिजनेस Best bussiness ideas in villages करने के कई सारे आईडिया से लेकिन उनमें से एक अच्छा आईडिया है Starting Titution or Coaching.

दोस्तों अगर आप भी स्टूडेंट हो और आप भी अपना कुछ बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हो तो आपके पास सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप एक ट्यूशन क्लास स्टार्ट कर सकते हो. दोस्तों आपको पता ही होगा कि गांव में आज भी पढ़ाई कि काफी समस्या है. आज के समय में सभी लोग अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं. अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए हजारों रुपए खर्च कर देते हैं.

और वह चाहते हैं कि उनके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल पाए . लेकिन गांव में आज के समय एक अच्छे कोचिंग के बहुत कमी है. ऐसे में आप चाहो तो अपने गांव में एक अच्छे कोचिंग संस्थान खोल सकते हो. अगर आपका नॉलेज अच्छा रहा और आपके पढ़ाने का तरीका विद्यार्थियों को पसंद आया तो आप यहां से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हो.

Best Bussiness Ideas In Village 2022

दोस्तों इसके लिए आपको एक भी रुपए इन्वेस्टमेंट नहीं करना है. आप चाहो तो स्टार्टिंग में होम ट्यूशन दे सकते हो या फिर अपने घर पर एक छोटी सी कोचिंग खोल सकते हो. और जैसे-जैसे आपकी कोचिंग संस्थान में विद्यार्थी बढ़ते हैं. आप एक बड़ा सा रूम लेकर वहां पर अच्छे से बहुत विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हो.

और अगर आप चाहो तो आप ऑफलाइन क्लासेस के साथ-साथ आप ऑनलाइन भी क्लास स्टार्ट कर सकते हो. अगर आपके ऑनलाइन मैं भी अच्छे खासे हैं आते हैं तो आप ऑफलाइन के साथ तो ऑनलाइन भी कमा सकते हो .

3. Starting a Parlour

दोस्तों अब मैं जिस बिजनेस आइडिया की बात करने वाला हूं यह स्पेशली महिलाओं के लिए है. क्योंकि गांव में ऐसी कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें आता तो बहुत कुछ है लेकिन आइडिया ना रहने के कारण वह कुछ कर नहीं पाती.

अगर आप भी एक महिला हो तो आप बड़ी आसानी से एक Parlour अपने गांव में खोलकर महीने के हजारों रुपए कमा सकते हो. आज के समय में गांव की महिलाएं भी फैशन पर काफी ज्यादा ध्यान देती है. और गांव में एक अच्छा Parlour ना होने के कारण उन्हें शहर में जाना पड़ता है . इस चीज को ध्यान में रखते हुए आप अपने गांव में एक अच्छा सा Parlour खोल सकते हो.

इसके लिए आपके पास थोड़ा पार्लर का काम आना चाहिए जैसे कि बाल काटना , मेहंदी लगाना. अगर आपको यह काम नहीं आता है तो आप कुछ महीनों की ट्रेनिंग अपने नजदीकी मार्केट में ले सकते हो. और एक बार अगर आप इसे सीख जाते हो तो आप अपना एक Parlour खोल सकते हो .

और आप भविष्य में अपने इस बिजनेस को और भी बड़ा कर सकते हो. जैसे कि आप एक अपना कॉस्मेटिक का दुकान भी खोल सकते हो. ऐसे मैं आपका मुनाफा 3 से 4 गुना हो जाएगा.

तो दोस्तों आज के इस Best Bussiness Ideas In Village 2022 आर्टिकल मे बस इतना ही उम्मीद है कि यह आर्टिकल Bussiness ideas in villages और बिजनेस आइडिया आपको पसंद आया होगा. अगर आपको इसमें से कोई भी बिजनेस आइडिया अच्छा आया तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो .

साथ ही साथ इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इन बिजनेस आइडिया के बारे में जान सकें .

धन्यवाद.

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *