Calculator Me Photo Kaise Chupaye

Calculator Me Photo Kaise Chupaye | Photo Ko Hide Kaise Kare ?

दोस्तों हमारे फोन पर ऐसे कई सारे फोटोस और वीडियोस होते हैं जो कि हमारे लिए काफी इंपॉर्टेंट होते हैं. लेकिन वह हमारी कुछ प्राइवेट फोटोज वीडियोस या कोई फाइल होती है जिसे हम किसी कारण से सभी को नहीं दिखा सकते हैं. तो दोस्तों ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है एक ऐसी एप्लीकेशन कि जिसकी मदद से हम अपने फोटोस वीडियोस या अन्य फाइल को hide कर सकें. जिससे कि हमारा वह प्राइवेट फाइल लोगों से सुरक्षित रहे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वैसे तो प्लेस्टोर पर कई सारे एप्लीकेशन से जिसका यूज करके आप अपने फाइल्स को hide कर सकते हो. लेकिन दोस्तों ऐसे में हमारे पास समस्या यह आती है कि जब हम इन एप्स को अपने फोन पर install करते हैं तो, हमारे दोस्त या फिर हमारे घरवाले हमसे पूछते हैं कि तुमने इस ऐप को इनस्टॉल क्यों किया है. क्योंकि उस ऐप को देखने के बाद सभी को पता लग जाता है कि यह ऐप में कुछ फाइल्स हाइड होगी. तो ऐसे में हमारा पोल खुल जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

लेकिन दोस्तों आज कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भविष्य में अब कोई भी ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसा जुगाड़ जिसका यूज़ करके आप अपने Calculator app में अपने सिकरेट फाइल को छिपा सकते हो.

Calculator Lock App क्या है ?

Calculator Lock App केलकुलेटर की तरह दिखने वाला ऐप है जहां पर आप किसी भी फोटो वीडियो या फाइल को हाइड कर सकते हो. अगर कोई भी इस ऐप को ओपन करेगा तो उसे लगेगा कि उसने कैलकुलेटर एप को ओपन किया है. और इस ऐप के अंदर आपको केलकुलेटर के सभी नॉर्मल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. लेकिन यह ऐप नॉर्मल केलकुलेटर से काफी ज्यादा एडवांस है क्योंकि यहां पर आप अपने फोटोस वीडियोस सीक्रेट फाइल को हाइड कर सकते हो. इस ऐप की एक खास बात यह है कि इसका लोगो और इंटरफेस बिल्कुल नॉर्मल केलकुलेटर की तरह रहता है. अगर कोई इसे ओपन करता है तो उसे हल्का भी संदेह नहीं होता है कि यह कोई फोटो हाइड एप है.

Calculator Me Photo Kaise Chupaye ?

केलकुलेटर एप में फोटो हाइड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी से अपने सीक्रेट फाइल्स को यहां पर छुपा सकते हो.

Step 1: सबसे पहले ऐप ओपन करने के बाद आपको सारे परमिशन enable कर देना है.

Step 2: अब इसके बाद आपको यहां पर 4-8 digit एक पासवर्ड बना लेना है. अपना पासवर्ड डालने के बाद आपको = पर क्लिक करना है. उसके बाद एक बार फिर से आपको पासवर्ड डालना है फिर
= पर क्लिक करना है.

Step 3: अब इसके बाद आप + icon पर क्लिक करके अपना एक फोल्डर क्रिएट कर सकते हो. उसके बाद आप उस फोल्डर पर अपने सिगरेट फोटोस वीडियोस ऑडियो फाइल को हाइड कर सकते हो.

Step 4: अब यहां पर आप अपने फोटो को हाइड करते हो तो अब आपके अलावा इन फोटोस वीडियो फाइल को कोई नहीं देख पाएगा.

इस ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे दिख रहा होगा आपको वहां से डाउनलोड कर लेना है.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपने पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ा होगा और आप यह अच्छी तरह से सीख गए होगे कि calculator app mai files hide kaise kare. फ्रेंड अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको आज का आर्टिकल कैसा लगा. तो फिर चलिए मिलते के लिए नए आर्टिकल में.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *