Deleted photo kaise wapas laye – मोबाइल से Delete photo wapas kaise laye जाने कैसे.
आप सब को यह तो पता ही होगा कि हमारे फोन में हमारी कुछ फोटोस और वीडियोस इतनी खास होती है कि हमारे लिए बहुत जरूरी होती है और हम उन्हें अपनी यादों के तौर में अपने फोन में सेव करके रखते हैं पर बहुत से टाइम ऐसा हो जाता है कि हमारे फोन में से वह फोटो हमसे या तो गलती से डिलीट हो जाती है तो फिर हमारा फोन रिसेट हो जाता है और हम उन फोटोस को लेकर चिंता में रहते हैं कि हम उन्हें वापस कैसे लाएं। इसी परेशानी का हल हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में Deleted photo kaise wapas laye तो आइए जानते हैं।
फोटोस और वीडियोस हमारी एक लम्हों की तरह होती है जो कि हम कहीं घूमने जाते हैं या फिर किसी भी स्पेशल मोमेंट पर हम उन्हें कैप्चर करते हैं और यह हमारी एक याद बन जाती है और हम जब भी किसी पुरानी फोटो को आगे चलकर देखते हैं तो हमें उन फोटो को देखकर यादें ताजा हो जाती है और इसी कारण हमारी फोटो और वीडियो के साथ हमारा बॉन्ड बहुत अच्छा बन जाता है और अगर वह हमारे पास नहीं होती है तो हम उन फोटोस को लेकर चिंता में रहते हैं कि उनको वापस कैसे लाए। तो कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे हम आसानी से अपने फोन की डिलीटेड फोटोस को वापस ला सकते हैं बस वह सब कुछ जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Deleted photo kaise wapas laye
अगर आप की भी कोई जरूरी फोटो या वीडियो आपके फोन में से डिलीट हो गई है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप इन फोटोस को अपने फोन में आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं वह भी कुछ देर में ही अगर आप भी इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
फोन के डिलीटेड फोटोज को वापस लाने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो कि या तो आप प्ले स्टोर से या फिर गूगल से डाउनलोड कर पाएंगे इन एप्लीकेशन की मदद से ही आप अपने फोन की डिलीट फोटोस को रिस्टोर कर पाएंगे और वापस उनको गैलरी में देख पाएंगे तो आइए जानते हैं कौन से है वह एप्लिकेशन –
Disk Digger App से Deleted photo kaise wapas laye
अगर आपकी भी फोन की फोटोज गैलरी में से डिलीट हो चुकी है और आप उनको रिस्टोर करना चाहते हैं तो डिस्क डिगर एप्लीकेशन आपके लिए एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन साबित हो सकता है आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी पुरानी से पुरानी फोटो को कुछ ही देर में अपने फोन में दोबारा से रिकवर कर पाएंगे और उनको गैलरी में सेव कर पाएंगे तो यह सब जानने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा और इसकी मदद से आप आसानी से अपनी डिलीटेड फोटोस को वापस देख पाएंगे।
Step 1– सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर से या फिर गूगल से Disk Digger App को डाउनलोड कर लेना है।
Step 2– जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Basic Scan और Full Scan अगर आपका फोन root है तो आपको Full Scan पर सिलेक्ट करना है और अगर आपको फोन root नहीं है तो आपको Basic Scan पर सिलेक्ट करना है।
Step 3– इतना कुछ करने के बाद अब आपसे एप्लीकेशन कुछ परमिशन मांगेगा आपको सारी परमिशन Allow कर देनी है और continue के बटन पर क्लिक कर देना है आप जैसे ही इतना सब कुछ कर लेंगे अब आपकी जो डिलीटेड फोटोज है वो रिकवर होना स्टार्ट हो जाएंगी।
Step 4– अब आपको रिकवर करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जिस भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले और उसके बाद आप उसको कहां पर रिकवर करना चाहते हैं वह फोल्डर भी सेलेक्ट कर ले उसके बाद आप उस फोल्डर में ही उन फोटोस को रिकवर कर पाएंगे।
Step 5– इतना कुछ करने के बाद अब आपने जो भी फोटो सेलेक्ट करी है और आपने जो भी फोल्डर सेलेक्ट किया है उस फोल्डर में आपकी सारी फोटो रिकवर होना स्टार्ट हो जाएंगी और इस तरीके से आप अपनी पुरानी से पुरानी डिलीटेड फोटोज को भी रिकवर कर पाएंगे।
Also Read; Dusre ka whatsapp kaise dekhe
Download Photo Recovery APP
तो दोस्तों यह तो रहा तरीका कि आप कैसे अपने फोन की डिलीटेड फोटोज को आसानी से अपने फोन में रिकवर कर पाएंगे। अगर आपको हमारा यह तरीका अच्छा लगा हो और आपको इस तरीके से थोड़ी सी मदद मिली हो तो आप हमारे इस आर्टिकल (Deleted photo kaise wapas laye) को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं अगर आप इसी तरह के और भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें हमने इसी तरह के अनेकों आर्टिकल हमारी वेबसाइट पर अपलोड किए हुए।