Android to iPhone 14 Pro – Enable Dynamic Island feature in Android

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Introduction

Enable Dynamic Island feature in Android: दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है कि अभी कुछ ही दिन पहले iPhone 14 Pro लांच हुआ है. दोस्तों आईफोन का नाम सुनते ही हम सभी के मन में आ जाता है कि काश हमारे पास भी एक आईफोन होता. लेकिन दोस्तों आप सभी को पता है कि हम मिडिल क्लास लोगों के लिए आईफोन खरीदना एक सपने देखना जैसा है. क्योंकि दोस्तों आई फोन की कीमत लाखों में होती है. और बात करें इसके नए मॉडल की तो यह काफी ज्यादा महंगी होती है. दोस्तों बात करें आईफोन के नए मॉडल iPhone 14 की तो इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है.

दोस्तों बात करें iPhone 14 की खास बात की तो इसमें हर आईफोन की तरह same फीचर है. लेकिन दोस्तों इसमें एक बहुत ही खास चीज दी गई है जो कि इस आईफोन को और भी ज्यादा attractive बनाती है. और यह फीचर के कारण
iPhone 14 Pro काफी ज्यादा सुर्खियों में है. क्योंकि यह फीचर काफी ज्यादा unique है. ओर यह feature iPhone 14 Pro में चार चांद लगा दे रहा है. तो दोस्तों बता दूं मैं इस फीचर का नाम है dynamic island. दोस्तों इस फीचर में आपके फोन पर जितने भी नोटिफिकेशन आएंगे वह notch display में Pop-up होके देखने को मिलेगा. और यह एकदम न्यू कांसेप्ट है.

लेकिन दोस्तों दुख की बात यह है कि हमें यह फीचर कितना भी अच्छा क्यों ना लगे. लेकिन हमारे पास इतना बजट नहीं है कि हम इस फोन को खरीद सकें. लेकिन दोस्तो हम आप सभी के लिए एक ट्रिक खोज कर लाए हैं जिसमें की आप अपने Android फोन पर भी Dynamic Island का फीचर apply कर सकते हो.

आपके पास कोई भी स्मार्टफोन क्यों ना हो Vivo Oppo Redmi realme techno etc. कितना भी सस्ता स्मार्टफोन क्यों ना हो आप अपने फोन पर
Dynamic Island फीचर को enable कर सकते हो. बस इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल अच्छा से पढ़ना होगा. और ऐसे ही ट्रिक के लिए आप हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़े रहे हैं.

DYNAMIC ISLAND ENABLE कैसे करें ?

अपने एंड्राइड फोन में Dynamic Island को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जो कि आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा. दोस्तों इस एप का नाम है Edge Mask. इस ऐप का साइज केवल 6 MB हैं. दोस्तों इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1: सबसे पहले यहां पर आपको सभी Permissions को allow करना है.

Step 2: उसके बाद आपको यहां पर दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे.
•Message & •effect

Step 3: सबसे पहले आपको यहां मैसेज पर क्लिक करना है. अब जैसे ही Message पर क्लिक करते हो यहां पर आपको एक 10 सेकंड का ऐड देखने को मिल जाएगा.

Step 4: ऐड खत्म होते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे और यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Samsung message style आपको उसे इनेबल कर देना है.

Step 5: उसके बाद दोस्तों आपको एक Customize का ऑप्शन दिखेगा वहां से आपको कुछ अपने अनुसार सेटिंग्स को Customize कर लेना है.

Step 6: अब दोस्तों उसके बाद आपको Effect पर क्लिक करके वहां अपने अनुसार effect सिलेक्ट कर लेना है.

इतना करने के बाद फ्रेंड आपके फोन पर Dynamic Island का फीचर enable हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस वीडियो को देख सकते हैं

DOWNLOAD APP

ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे इंस्टॉल बटन दिया गया है आप वहां से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं.

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद. उम्मीद है कि आपको इससे कुछ सीखने को मिला होगा. ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. मिलते हैं अगले नए आर्टिकल में.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *