How to Be Self Depedent in Early 20s

How to Be Self Depedent in Early 20s | कम उम्र में Financial freedom कैसे achieve करे|

दोस्तों आज के इस How to Be Self Depedent in Early 20s आर्टिकल को मैं स्टार्ट करो उससे पहले मैं आप सभी को एक ऐसा सिचुएशन Imagine करने को कहता हूं. कि मानो आप एक मॉल गए हो और आपने पार्किंग में अपनी मोटरसाइकिल को पार्क किया. और जब आप मॉल की ओर बढ़ते हो तो आप देखते हो कि आपके सामने से एक बहुत ही महंगी गाड़ी जो कि किसी भी शहर में दो-तीन ही होती है आ रही होती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब हम देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हो जाते हो कि उस गाड़ी में आखिर है तो है कौन. जैसे ही गाड़ी पाकी में लगती है आपकी उत्सुकता और ही बढ़ने लगती है. फिर आप देखते हो कि उस गाड़ी से ड्राइवर बाहर निकलता है. और फिर सामने वाले गेट को जैसे ही खोलता है उस गेट से एक बीमार बुजुर्ग निकलता है. जो कि उस गाड़ी का मालिक होता है. साथ ही साथ वह अपने शहर का एक बड़ा बिजनेसमैन है. लेकिन उसकी तबीयत इतनी खराब हो चुकी है कि वह खुद से चल भी नहीं पता.

फिर अचानक से आपके सामने एक और बहुत ही महंगी कार आती है. और फिर वह पार्किंग में जैसे ही लगती है आपकी उत्सुकता फिर से जग जाती है कि इस बार इस कार में है तो है कौन. फिर जैसे ही गेट खुलता है आप देखते हो कि उसमें एक 28 वर्ष का युवा बाहर निकलता है. और वह युवा एकदम फिट और पूरी लग्जरी उसके साथ रहता है.

अब आप कल्पना करो कि आपको इन दोनों में से आपको क्या करना है. बुढ़ापे में जब आपकी तबीयत बिगड़ जाएगी उस समय आपको अपने शौक पूरे करने हैं. या फिर एक यंग एज में आपको अपने हर शौक को पूरा करना है जो कि आप रोज देखते हो.

अब मैं का जवाब पूछूं तो आप में से हर कोई कहेगा कि हमें कम उम्र में ही अपने सभी सपनों को पूरा करना है. अगर आप का भी जवाब हां है तो आज के इस पोस्ट How to Be Self Depedent in Early 20s को पूरा जरूर पढ़ें. आज के पोस्ट How to Be Self Depedent in Early 20s में आप सभी के साथ कुछ ऐसी बातें शेयर करने वाला हूं जिसे अगर आप अपने Daily Life मैं फॉलो करते हो. तो आपको कम उम्र में अमीर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता.

How to Be Self Depedent in Early 20s
How to Be Self Depedent in Early 20s | कम उम्र में Financial freedom कैसे achieve करे

दोस्तों अगर आप एक बार इस आर्टिकल How to Be Self Depedent in Early 20s को पूरा पढ़ लेते हो तो यकीन मानो कि यह पोस्ट आपकी जिंदगी को बदल सकता है. क्योंकि इसमें मैंने काफी रिसर्च करने के बाद इसे लिख रहा हूं. और मैं जो यहां लिख रहा हूं उसे मैंने अपने जिंदगी में भी फॉलो किया है. तो अपना बहुमूल्य समय निकालकर इसे जरूर पढ़ें.

दोस्तों वैसे तो फाइनेंशली फ्रीडम होने के लिए कई सारे महत्वपूर्ण Golden Rules हैं. और अगर मैं हर एक rule को बताने लगा तो यह How to Be Self Depedent in Early 20s काफी ज्यादा लंबा हो जाएगा. इसलिए आज के इस पोस्ट How to Be Self Depedent in Early 20s में मैं आप सभी को बताने वाला हूं 3 ऐसे Golden Rule जो कि आपको अपने Financial Free in Early 20s होने में काफी ज्यादा मदद करेगी.

तो चलिए जानते हैं उन सभी Golden Rules को:

Read Books & Biography (How to Be Self Depedent in Early 20s)

अगर मैं आप सभी से पूछा हूं कि आपने अब तक कितने किताबें पढ़े हैं. आपके दिमाग में किताबों का नाम सुनकर अपने स्कूल या कॉलेज की किताब याद आएगी. लेकिन दोस्तों मैं यहां पर उन किताबों की बात नहीं कर रहा हूं. और ना ही यहां पर मैं बात कर रहा हूं फिक्शन किताबों की बल्कि दोस्तों यहां पर मैं बात कर रहा हूं कुछ लाइफ चेंजिंग और फाइनेंसियल बुक के बारे में.

मार्केट में ऐसे कई सारे बुक हैं जो कि आपके फाइनेंसियल नॉलेज को बढ़ा सकती है और आपके लाइफ में काफी ज्यादा वैल्यू ऐड कर सकते हैं जैसे कि Rich Dad Poor Dad, Power of subconscious Mind, and many more… ऐसे कई सारे किताबें मार्केट में उपलब्ध है. आप इसे एक बार जरुर पढ़ें और मैं यकीनन के साथ कह सकता हूं अगर आप इन किताबों को एक बार पढ़ते हो तो आपके जिंदगी में सोचने का नजरिया एकदम बदल जाएगा. और यह छोटा स्टेप आपको अपने कम उम्र में Financial Free in Early 20s बना सकती है.

अब आप सोच रहे होंगे इन बुक्स को पढ़ने से हम Financial Free कैसे हो सकते हैं. अब दोस्तों इस बात को तो मैं आपको लिखकर नहीं बता सकता. लेकिन अगर आप एक बार पढ़ना स्टार्ट करते हो तो आपको खुद ब खुद यह realise होना शुरू हो जाएगा, कि आप भी अपने जिंदगी में कुछ कर रहे हो. दोस्तों जितने भी सफल लोगों की जीवनी पढ़ते हो या उनके बारे में सुनते हो तो उनका कहना यह है उनकी जिंदगी में परिवर्तन तब आया जब से उन्होंने किताबों को पढ़ना शुरू किया. साथ ही साथ दोस्तों आप सफल व्यक्ति की जीवनी को पढ़कर उनसे काफी ज्यादा चीजें सीख सकते हो.

Increasing Source Of Earning (How to Be Self Depedent in Early 20s)

दोस्तों आप लोगों ने यह जरूर देखा होगा कि जितने भी अमीर लोग हैं उनके पास Earning के एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके रहते हैं. और तो और वे रोज-रोज अपने नए बिजनेस को बढ़ाते रहते हैं. लेकिन वही आपने अपने आसपास के लोगों को देखा होगा तो सभी लोग सिर्फ एक ही Source से पैसा कमाते होंगे. तो दोस्तों आप खुद ही समझ गए होंगे कि मैं कहना क्या चाहता हूं. जी हां कि आप को अपने जीवन में हमेशा अपने कमाई के स्रोत बढ़ाते रहना चाहिए.

आशा करता हूं आपको हमारी पोस्ट How to Be Self Depedent in Early 20s अच्छी लग रही होगी।

जरूरी यह नहीं कि आप को एक ही बार में बहुत सारे Earning source बना लेने हैं. बल्कि धीरे-धीरे करके आपको इसे बढ़ाना है. जैसे कि अगर आप एक नया बिजनेस खोलते हो और अगले 6 महीनों में आपके बिजनेस पर काफी अच्छा फायदा होने लगता है तो आपको उन savings से कुछ नया बिजनेस या फिर कुछ नए Earning sources को बनाना है. ऐसे ही धीरे-धीरे करके आपको अपने अर्निंग सोर्सेस को Multiply करते रहना है . अगर आप ऐसा करते हो तो आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और करोड़पति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.

Start Investing and Saving in Early Age (How to Be Self Depedent in Early 20s)

दोस्तों आपको फाइनेंशली इंडिपेंडेंट और अमीर बनने के लिए कमाने के साथ-साथ आपको अपने कम उम्र में ही अपने पैसों को Invest और Saving करना स्टार्ट कर देना है. क्योंकि दोस्तों जब कोई व्यक्ति कमाना स्टार्ट करता है. तो वह पैसे को Invest या Save ना करके महंगी चीजों में लगा देता है जैसे कि महंगे महंगे फोन, घड़ी, बाइक,कार.

लेकिन दोस्तों अगर आपको अमीर बनना है तो आपको इन गलतियों को एकदम से नहीं करना है. आप जैसे ही कमाना स्टार्ट करते हो आपको अपने पैसे को Save करना स्टार्ट कर देना है. Saving के साथ-साथ आपको कुछ पैसे Invest भी करते रहना हैं. और यही Invested पैसे आगे चलकर आपके लिए Passive Earning sources बन जाएंगे.

आइए दोस्तों इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए कि आप प्रतिवर्ष 10,000 रुपए 25 वर्षों के लिए निवेश करते हो. और इसमें हम 12% Compound Interest मान लेते हैं. तो आपको 25 वर्षों के बाद यहां से मिलने वाले अमाउंट 14,50,000 रुपए होंगे. यानी कि दोस्तों यहां पर आपको 10,000×25=2,50,000 रुपए इन्वेस्ट करने हैं और आपको 25 वर्षों के बाद मिलने वाला रकम 14,50,000 होगा. तो दोस्तों यह पावर है investing का.

तो फिर इस How to Be Self Depedent in Early 20s आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपको थोड़ी भी Value मिली हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं. और इस How to Be Self Depedent in Early 20s पोस्ट को अपने सभी मित्रों और परिवार के साथ साझा करें.

धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.

ALSO READ OUR MORE ARTICLES :

How to start Product Reselling Bussiness

 Top busssiness Ideas in Village

Top Agriculture Business Ideas

Thanks for visting our site How to Be Self Depedent in Early 20s

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *