How to invest in Share Market

How to invest in Share Market – शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे

How to invest in Share Market || शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे – हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हु बढ़िया ही होंगे. क्या आप भी शेयर मार्किट में निवेश करने की सोच रहे है, पर आप को पता नहीं कैसे चालू करना है और कोनसे शेयर लेने चाहिए और निवेश करते कैसे है और ऐसी ही बहुत सारी चीज़ो के बारे में हम बात करने वाले है. तोह इस How to invest in Share Market पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. वरना आपको पूरी knowledge नहीं मिल पाएगी और आधी knowledge बहुत ज्यादा खतरनाक होती है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे share market के बारे में कि How to invest in Share Market.

जैसे की आप जानते ही होंगे share market में बहुत ज्यादा पैसा है और आप कुछ stocks को खरीदने के बाद अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. पर आपको पता ही होगा जितने ज्यादा पैसे share market में है. उतने ज्यादा का loss भी होता है तोह शुरुआत कैसे करे की हमे loss न हो और हम अच्छे खासे पैसे कमा पाय तोह यह साड़ी चीज़े इस पोस्ट में जानने वाले है |

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे (How to invest in Share Market)

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको किसी ब्रोकर की जरुरत होती है पहले के ज़माने में आपको किसी ब्रोकर से बात करनी होती थी और फिर वह ब्रोकर आपको शेयर खरीदवा के देता था. पर आज कल के डिजिटल ज़माने में आप यह चीज़े सिर्फ कुछ clicks से कर सकते है वह भी अपने फ़ोन से या फिर computer लैपटॉप जैसे devices से, बस आपको upstocks , groww ,zirodha जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होता है.

जिसके बाद आप शेयर मार्किट में निवेश कर पायगे और इनके ज़रिये आप mutual funds या फिर आप fd में भी निवेश कर सकते है और us stocks में भी. अगर आप चाहे तोह groww app को इस्तेमाल कर सकते है में पर्सनली groww app को ट्रेडिंग और investing के लिए इस्तेमाल करता हु. आपको इन app से invest करने के लिए कुछ documents लगेंगे जैसे की pan कार्ड , खुद की सेल्फी और ऐसे ही कुछ documents जिसकी आप फोटो लेकर अपलोड कर सकते है इन् apps में |

WYLD Card Shark Tank India | 1k+ Insta Followers वाले कमाए WYLD Card से 30K/monthly

trading कितने तरीको की होती है

ट्रेडिंग दो तरीको की होती है(How to invest in Share Market)

  • intraday trading – इस ट्रेडिंग में होता यह है की आप शेयर्स को सिर्फ 1 दिन में खरीदते है और बेच भी देते है वह भी सिर्फ 1 दिन के अंदर ही और अगर आप शेयर नहीं भी बेचते है तोह वह automatic अपने आप sell हो जाता है और इस investment से आप दिन के 3 -5 percent का profit ही कर पायगे पर अगर आप एक beginner है और अभी अपने अपने पैसे invest करना शुरू करा है तोह intraday trading न करे क्युकी intraday trading में loss होने के chance बहुत ज्यादा होते है |
  • long term trading long term trading बहुत लम्बे समय तक के लिए होती है और इसमें पैसे डूबने क chance बहुत कम होता है पर तभ भी आपको धियान से shares चुनने है क्युकी आप भी नहीं चाहते होंगे की आपके पैसे share market में डूब जाए पर आप long term trading में shares को बहुत long term के लिए भी hold कर सकते है और आपको जभ भी लगता है की अब बहुत profit हो गया है अब मेरेको और risk नहीं लेना है तभ आप shares को बेच सकते है |

Meesho se paise kaise kamaye- मीशो एप से पैसे कमाए

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ आवश्यक बातें

  • सबसे पहले तोह आपको समझना है की शेयर मार्किट है क्या और इस्से जुड़े हुई साड़ी बाते आपको ढंग से पढ़ लेनी है यह साड़ी चीज़े आपको groww app के यूट्यूब चैनल से पता चल जायगी.
  • शरुआत में कम रुपए से ट्रेडिंग करे .
  • हो सके तोह शरुआत में fd और bonds से शरुआत करे उसमें न बिलकुल भी risk नहीं होता है पर इनमें आपको interest rate बिलकुल fixed मिलेगा नहीं ज्यादा नाही कम मिलता है.
  • शुरुआत में आप 1 demo account का भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • जभ भी आप आप कोई शेयर को ख़रीदे तोह धियान रखे की उसने पिछले दिन ,पिछले हफ्ते और पिछले हमीने कितने का profit कमाया और बाकि जानकरी देखकर ही कोई भी शेयर ख़रीदे जैसे की कंपनी का क्या काम है , सालाना कंपनी कितना profit कमाती है .
  • किसीभी दोस्त या फिर रिस्तेदार के बोलने पर आपको कभी – भी कोई शेयर को नहीं खरीदना है चाहे वह दोस्त या रिस्तेदार आपका कितना ही करीबी हो आपको शेयर तभी खरीदना है जभ आप उस शेयर के बारे में सूब जानते हो और आपको यह भी लगता हो की वह आपको profit कराके देगा .
  • पहले ही तय करले की अगर शेयर का price बढ़ रहा है तोह आप कितना percent profit निकालके शेयर को बेच देंगे अगर आप day trading करते है तोह.

निष्कर्ष (How to invest in Share Market)

तोह आज की How to invest in Share Market इस पोस्ट में मैंने आपको बताने की कोसिस करि है, कैसे आप शेयर मार्किट में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है. और इस आर्टिकल How to invest in Share Market में यह भी बताया गया की अगर अपने अभी – अभी शेयर मार्किट में निवेश करना शुरू करे. तोह आपको किस – किस बात का धियान रखना चाहिए अगर आपको यह How to invest in Share Market पोस्ट अच्छी लगी तोह दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्या पता एक शेयर की वजह से किसका फ़ायदा हो जाए .

Thanks..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *