IMEI Number se mobile kaise dhundhe
आप सब यह तो जानते ही होंगे कि मोबाइल हमारे लिए कितना जरूरी है. हम अपने मोबाइल के बिना नहीं रह सकते क्योंकि यह अब हमारी जरूरत बन चुकी है। पर बहुत से वक्त ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। ऐसे में हम अपने मोबाइल को लेकर बहुत टेंशन में आ जाते हैं. और चिंता करने लगते हैं क्योंकि हमारे उस मोबाइल में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट ,फोटो और कांटेक्ट रहते हैं, जो कि हमारे लिए बेहद इंपॉर्टेंट रहते हैं . पर अगर आपका भी मोबाइल चोरी हुआ है या फिर कहीं खो गया है तो आप आसानी से आईएमईआई नंबर के थ्रू अपने मोबाइल का पता लगा सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आप IMEI Number se mobile kaise dhundhe .
बहुत से वक्त हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल को खो देते हैं या फिर हमारा मोबाइल कहीं से चोरी हो जाता है और ऐसी परिस्थिति में हम बहुत परेशान हो जाते हैं और हमें कुछ भी नहीं सूझता कि हम क्या करें। अपना मोबाइल चोरी होने के बाद चोर हमारे फोन में से सिम तो हटा देता है जिससे कि हम यह पता नहीं लगा सकते कि हमारा मोबाइल कहां पर है और ना ही उस पर कॉल कर पाएंगे। तो इस के अलावा एक लास्ट ऑप्शन यही बचता है कि हम IMEI नंबर से अपने मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सके। आप IMEI नंबर के थ्रू आसानी से अपने मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। बस आपको हमारे नीचे बताए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा फिर आप आसानी से यह तरीका सीख जाएंगे।
Mobile phone का IMEI Number कैसे पता करे?
अगर आपको IMEI नंबर ढूंढने में कोई परेशानी हो रही है तो आप सिंपल अपने फोन के डायलर में जाकर *#06# डायल करें अब आपके सामने आपको दो IMEI नंबर देखने को मिल जाएंगे। आप उन दोनों आए हुए नंबर को लिख ले यही आपके फोन के आईएमइआई नंबर है।
IMEI Number se mobile kaise dhundhe
आप जब भी कोई नया फोन लेते हैं तो आपको या तो फोन के बॉक्स के ऊपर या फिर फोन के बैटरी के स्लॉट के ऊपर IMEI नंबर देखने को मिलता है। IMEI नंबर एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है। यह हर फोन के लिए अलग-अलग रहता है आप इस आईएमइआई नंबर को या तो इस तरीके से पता लगा ले अगर आपको इस तरीके से IMEI नंबर का पता नहीं लगता है तो आप *#06# पर dial करके आसानी से पता लगा सकते है।
जैसे ही आप अपने फोन के आईएमइआई नंबर को पता कर लेते हैं अब आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर विजिट करना होगा और वहां पर आपको अपने फोन की इंफॉर्मेशन और आईएमइआई नंबर पुलिस ऑफिसर को देना होगा जिसकी मदद से पुलिस आपके फोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे और आपको अपना फोन जल्द से जल्द मिल पाएगा। यही प्रोसेस के थ्रू आप अपने फोन का पता लगा सकते हैं कि वह कहां पर है।
चोरी हुए मोबाइल को कैसे लॉक करे?
बहुत सी स्थिति में हम अपने फोन को कहीं भूल जाते हैं या फिर वह चोरी हो जाता है ऐसी स्थिति में हम अपने डेटा को लेकर परेशान रहते है कि हमारा डाटा किसी के हाथ ना लग जाए पर अगर आप इस विषय में परेशान है तो आप आसानी से नीचे बताए गए तरीकों से अपने फोन को लॉक कर सकते हैं जिससे कि आपका डाटा सेफ भी रहेगा और उसको कोई देख भी नहीं पाएगा।
Step 1. सबसे पहले आपको एंड्राइड डिवाइस मैनेजर ऐप ‘Google Find My Device’ को ओपन करना होगा।
Step 2– अब आपको वह एप्लीकेशन उसी जीमेल आईडी से ओपन करना है जो जीमेल आईडी आपके चोरी हुए वाले फोन में है।
Step 3– जैसे ही आप जीमेल आईडी से एप्लीकेशन को ओपन करेंगे अब आपको अपने फोन की लोकेशन देखने का ऑप्शन मिलेगा।
Step 4– आप जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर यह तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे Play Sound, Secure Device और Erase Device आप अगर आपके फोन को सेफ करना चाहते है तो Secure Device पर क्लिक करे।
Step 5– इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना न्यू पासवर्ड सेट कर लेना है।
Step 6– पासवर्ड को सेट करने के बाद अब आप अपनी आगे की प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए कंटिन्यू करें।
Step 7– इतनी प्रोसेस होने के बाद अब आपको अलर्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना कोई भी मैसेज डाल सकते हैं जिससे कि जिसको भी आपका फोन मिलेगा वह इस मैसेज को आसानी से देख पाएगा।
Step 8– इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको लास्ट में Secure Device का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपने फोन को लॉक कर पाएंगे जिससे कि आपका फोन सेफ रहेगा।
उपर बताए गए स्टेप्स के द्वारा आप आसानी से अपने चोरी हुए फोन को लॉक कर सकते हैं जिससे कि आपके फोन का डाटा बिल्कुल सेफ रहेगा और उसको कोई देख भी नहीं पाएगा।
ALSO READ : Download Tamil Movies in Hindi Dubbed
Ladkiyo ka whatsapp no. kaise nikale
आपको हमारे द्वारा बताई गई IMEI Number se mobile kaise dhundhe जानकारी थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो और आप किस से मदद हुई हो तो आप यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि उनको भी इस बारे में पता लगे और अगर आप इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं. तो हमारी वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें हमने ही तरह के फॉर्मेट बहुत से आर्टिकल हमारे वेबसाइट पर आर्डर पब्लिश किए हुए हैं।