IPL 2024 में कितनी टीम ले रही है भाग और कौन है उनके कप्तान जाने पूरी डिटेल्स
IPL 2024: जैसा कि आप सभी को पता है हर साल बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल का आयोजन होता है. हर साल तकरीबन सभी देशों के खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं. IPL देश का एक राष्ट्रीय त्योहार सा बन गया है. जो की हर एक साल हमें इसका इंतजार रहता ही है. हर एक क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि वहां पर उनको बहुत ही ज्यादा रोमांचक मैच देखने को मिलता है.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोस्तों यहां हम तरह-तरह के विदेशी खिलाड़ियों को एक टीम में इकट्ठा होकर खेलने का अनुभव प्राप्त करते हैं. हर एक टीम का अपना प्रदर्शन देखकर एक आनंद सा महसूस होता है.
IPL 2024 में कितनी टीम ले रही है भाग
हर साल की भांति इस साल भी बहुत सारे देश के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भाग लिए हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर 2023 को शुरू हो गई थी. बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि पिछले साल की तरह इस साल की 10 टीम आईपीएल 2024 में भाग लेगी. इन 10 टीमों के फ्रेंचाइजी ने नीलामी के समय ही अपने टीम में खिलाड़ियों की सूची बना ली थी. नीलामी के समय ही उन लोगों ने खिलाड़ियों की बिक्री हो गई थी.
दोस्तों अगर आप आईपीएल को फॉलो करते होंगे तो आपको पता होगा कि यह (आईपीएल 2024 का) 17 व सीजन होने वाला है. जब से टाटा ने आईपीएल को स्पॉन्सर करना शुरू किया तब से आईपीएल में दो नई टीम ने भाग लिया, उससे पहले आईपीएल में बस 8 टीम में ही थी. उन दोनों ने टीमों का नाम – गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जेंट्स रखा गया था.
इन दो टीमों को मिलाकर कुल 10 टीम IPL 2024 में भी भाग लेगी.
आईपीएल 2024 के 10 टीम एवं उनके कप्तान
तो चलिए जानते हैं उन 10 टीमों के बारे में और उनके कप्तान के बारे में:
टीमों की संख्या | टीमों के नाम | टीम के कप्तान |
1. | चेन्नई सुपर किंग्स | महेंद्र सिंह धोनी |
2. | मुंबई इंडियंस | हार्दिक पांड्या |
3. | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | फाफ डू प्लेसिस |
4. | दिल्ली कैपिटल्स | डेविड वार्नर |
5. | लखनऊ सुपर जायंट्स | के एल राहुल |
6. | गुजरात टाइटंस | शुभमन गिल |
7. | सनराइजर्स हैदराबाद | ईडन मार्क्रम |
8. | कोलकाता नाइट राइडर्स | श्रेयस अय्यर |
9. | किंग्स इलेवन पंजाब | शिखर धवन |
10. | राजस्थान रॉयल्स | संजू सैमसन |
तो दोस्तों यह थे कल 10 टीम जो कि IPL 2024 में भाग लेने वाले हैं. आईपीएल 2024, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है.
हर एक क्रिकेट प्रेमी अपने टीम को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक है कि कौन इस बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने घर लेकर आएगा.
आईपीएल 2023 की विजेता
अगर आप सभी क्रिकेट फॉलो करते हैं तो आप आईपीएल जरूर देखते ही होकर दोस्तों, और आपको पता होगा कि आईपीएल 2023 यानी की आईपीएल का 16व सीजन का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स में बाजी मारकर आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली और गुजरात टाइटंस रनर अप टीम रही थी.
FAQ of IPL
आईपीएल 2024 में कुल 10 टीम भाग ले रही है.
जी हां आईपीएल 2024 के मैसेज फ्री में आपको जिओसिनेमा पर देखने को मिलेंगे.
आईपीएल 2024 के स्पॉन्सर टाटा है.