Business के लिए loan कैसे ले | How to get loan for Business
बिजनेस के लिए loan कैसे ले – हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हु बढ़िया ही होंगे जैसा की हमने अपने पिछले कुछ blogs में बताया था कुछ बिज़नेस ideas के बारे में पर कुछ लोगो ने वह blogs को पढ़ने के बाद कुछ लोगो ने हमसे कम्मेंट करके पूछा की हम बिज़नेस शुरू तोह क करना चाहते है पर हमारे पास पैसे नहीं है. और हम बिज़नेस लोन लेना चाहते है पर हमको पता नहीं है बिज़नेस लोन कैसे लिया जाता है और बिज़नेस लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है |
जैसा की आपको पता ही होगा आज कल भारत में व्यापार बहुत तेज़ी से भड़ते जा रहे है और बहुत लोग सोचते है की उन्हें भी अपना छोटा सा व्यापार खोल लेना चाहिए पर उनके पास पैसे नहीं होते की वह अपना छोटा व्यापार खोल सके तोह इस प्रॉब्लम को देखते हुए वह लोग बिज़नेस लोन लेने जाते है, पर उन्हें वहा पर कुछ न कुछ गिरवी रखना पड़ता है.
पर ज्यादातर लोग चाहते है उन्हें अपने बिज़नेस के लिए लोन भी मिल जाए और उन्हें कुछ गिरवी भी न रखना पड़े अगर आपको भी जानना है की कैसे आप बिना कुछ गिरवी रखे बिज़नेस लोन कैसे ले तोह इस पोस्ट (बिजनेस के लिए loan कैसे ले) को पूरा जरूर पढ़े.
तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बिजनेस के लिए loan कैसे ले बताने वाला हूं.
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप भी बिजनेस क्षेत्र में अपना हाथ बढ़ा सको और बिजनेस के लिए loan कैसे ले ये जान सको .
unsecured लोन क्या होता है ?
जभ भी हम बिज़नेस लोन लेने जाते है तोह हमे वहा security के लिए कुछ न कुछ गिरवी रखना पड़ता है और बहुत सारे लोग चाहते है. बिना कुछ गिरवी रखे क्युकी अगर उनका बिज़नेस चल नहीं पाता और साथ ही साथ आपने loan लिया है, कुछ गिरवी रखकर तोह फिर तोह आपका बिज़नेस भी हाथ से गया और आपने जोह गिरवी रखा है. वह भी हाथ से गया गर आप गरीब परिवार से है और यह परेशानी नहीं झेलना चाहते तोह फिर unsecured लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
unsecured लोन कहा से मिलेगा ? (loan कैसे ले)
unsecured लोन आपको किसी बैंक से नहीं मिलेगा यह हमेशा याद रखना की जोह bank होते है वह लोन के बदले कुछ न कुछ गिरवी जरूर रखवाते है अगर आपको unsecured लोन लोन लेना है. तोह आपको किसी सरकारी financial institution से लोन लेना पड़ेगा क्युकी जोह सरकारी financial institution होते है. अगर उन्हें आपका बिज़नेस प्लान अच्छा लगा और उन्हें लगा की यह बिज़नेस को सही में लोन की जरुरत है तोह वह आपको जरूर पैसे देंगे पर आपको उससे पहले उनकी साड़ी सरते माननी होगी जोकि वही बतायगे |
unsecured लोन के लिए apply कैसे करे ?
unsecured लोन अप्लाई करने के लिए आपको अपने घर के पास वाले सरकारी financial institution जाना पड़ेगा. और वहा जाकर आपको अपने बिज़नेस लोन के बारे में बात करनी पड़ेगी और यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है. ऑनलाइन unsecured लोन लेने के लिए आपको अपने घर के पास वाले सरकारी financial institution की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहा से आपको बुसिनेस लोन की अर्ज़ी भरनी पड़ेगी |
unsecured लोन लेने के लिए कोनसे-कोनसे documents लगेंगे ?
unsecured लोन (loan कैसे ले) लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देने पड़ेगे जोकि निचे बताये गए है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिज़नेस प्लान
और भी आपको डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे पर आपको उन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट सरकारी financial institution की वेबसाइट पर मिल जायगी या फिर आप किसीभी सरकारी financial institution में जायगे तोह वह आपको सारी details बता देंगे |
unsecured लोन लेने के फायदे (loan कैसे ले)
unsecured लोन लेने के बहुत ज्यादा फायदे है जिसमें से कुछ फायदे में आपको निचे बता रहा हु.
- credit स्कोर – अगर आप unsecured लोन लेते है, और उसके बाद आप उस लोन की क़िस्त समय – समय पर भरते रहते है. तोह फिर आपका क्रेडिट कोर है, वह बढ़ने लगेगा और जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होता है. उतनी जल्दी आपको लोन के लिए अप्रूवल मिलता है. अगर आपको लगता है की आपको future में लोन लेना पड़ेगा तोह आपको अपना क्रडिट स्कोर को maintain करके रखना चाहिए |
- जल्दी से approval मिलना – unsecured लोन में आपको बहुत जल्दी approval मिल जाता है. क्युकी हमारी भी सरकार चाहती है, की भारत में ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस हो. जिससे भारत की GDP भी जल्दी से भड़ने लग जाए तोह अगर आप unsecured लोन के लिए apply करते है, तोह आपको बहुत जल्दी approval मिल जायगा.
- बहुत कम documents – आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स देने होंगे अगर आपको अप्रूवल चाहिए तोह जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड जैसे ही आपको डाक्यूमेंट्स आपको देने पड़ेगे.
unsecured लोन को वापस कैसे दे ?
unsecured लोन आपको जभ मिलेगा तभ वह लोग आपको सारा process बता देंगे जैसे की आपको कितना ब्याज देना है. आपको कभ – कभ क़िस्त देनी है, कभ आपका बिज़नेस लोन ख़तम हो जायगा ,और सारे जानकारी वह आपको बता देंगे. और उसके बाद भी आपको कोई चीज़ समझ नहीं आती ओह आप उनकी वेबसाइट पर देख सकते है या फिर खुद जाकर भी पूछ सकते है साड़ी चीज़े .
तो आज की इस आर्टिकल मे मैंने आपको बताया की बिजनेस के लिए loan कैसे ले (How to get loan for Business).
और आपका प्रशन Loan कैसे ले को लेकर जितनी भी समस्या थी। हमने उसे शायद मिटा दिया। उम्मीद है आप जरूर इस How to get loan for Business अर्टिकल के माधयम से सब समझ गए होंगे। अगर आपकी इससे रिलेटेड कोई और प्रशन हो तो कॉमेंट जरूर करे । मै reply देने का कोशीश करूँगा।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस (loan कैसे ले) आर्टिकल को पढ़ने के लिए।
मिलते है एक नये आर्टिकल के साथ।।
ALSO READ OUR MORE ARTICLES :