low capital business ideas in India

Best low capital business ideas in India – कम खर्च में शुरू करे ये बिजनेस

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूं बढ़िया ही होंगे और आज की इस ब्लॉग low capital business ideas in India पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कुछ बिजनेस आइडिया. उसके बारे में जो आप बहुत कम रुपए में स्टार्ट कर सकते हो और उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो. अगर आपके पास पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बहुत कम है तो आप इनमें से कोई भी बिजनेस कर सकते हैं.

जिससे आपको अच्छा खासा फायदा जरूर होगा तो इस low capital business ideas in India पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आपको कोई भी बिजनेस चालू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आप आधी जानकारी लेकर कोई भी काम शुरू नहीं कर सकते, अगर इनमें से आपको कोई भी बिजनेस आइडिया अच्छा लगता है तो आप उसकी पहले सारी इनफार्मेशन इकट्ठा करें और फिर उस बिजनेस को शुरू करें क्योंकि आधी जानकारी बहुत ज्यादा खतरनाक होती है.

आजकल हर कोई बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि बिजनेस से बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं बहुत सारे लोग हैं जो बिजनेस चालू करना चाहते हैं. पर उनके पास इतना पैसा नहीं है business चालू करने के लिए तो आज के इस ब्लॉग low capital business ideas in India पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कम पैसों में भी अपना एक बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं.

Online courses / teaching


आप किसी भी चीज में अच्छे हैं मान लेते हैं, कि आप पढ़ाने में बहुत अच्छे हैं आप Maths बहुत अच्छा पढ़ाते हैं. तो आप ऑनलाइन पढ़ाना चालू कर सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपको बहुत कम रुपए की इन्वेस्टमेंट चाहिए. वह भी सिर्फ ads चलाने के लिए तो आप ऑनलाइन पढ़ा कर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं, पर आपको यह ध्यान रखना है जिस चीज में आप बहुत अच्छे हैं. वह चीज ही पढ़ाएं अगर या फिर उसका कोर्स बनाएं अगर लोगों को वह पसंद नहीं आते तो आप पैसे कमाना बहुत जल्द ही बंद कर देंगे तो इस चीज का ध्यान जरूर रखें |

Best Business Ideas for students

Content writer (low capital business ideas)


आपको मार्केट के अंदर बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो आपको आर्टिकल्स लिखने के पैसे देंगे. अगर आपको आर्टिकल्स लिखना आता है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम रुपए की चाहिए. यह काम शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप की जरूरत है फिर आप यह काम चालू कर सकते हैं और अगर आपको पता नहीं है कि आप काम कहां से ढूंढेंगे तो आप बहुत सारी freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ले वहां से आपको अच्छे खासे ऑर्डर्स मिल जाए करेंगे और यह काम करके आप दिन के आराम से ₹700 से लेकर ₹1500 तक कमा सकते हैं वह भी बहुत आसानी से.

Digital marketing service


अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस देकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आपको नहीं पता डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है. तो मैं आपको बता दूं डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता जो कि आप ads के थ्रू भी कर सकते हैं और simple तरीके से भी कर सकते हैं. पर उससे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखनी पड़ेगी और डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप बहुत सारी freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ले और वहां पर अपनी सर्विस को प्रमोट करें.

Best Courses for Business Management

आशा करता हूं आपको हमारी (low capital business ideas) पोस्ट अच्छी लग रही होगी।

Content creation


अगर आप बहुत जल्दी ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप सोशल मीडिया पर वीडियोस बनाना चालू कर दें और सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. आप उनमें से कुछ तरीके आजमाए और अपना पैसा कमाना चालू कर दें. अगर आपकी वीडियो बहुत ज्यादा लोग देखते हैं तो आप लाखों रुपए तक आसानी से कमा पाएंगे सोशल मीडिया से और मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम इन जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो बनाना चालू कर सकते हैं.

Resume writer (low capital business ideas)


अगर आप बहुत अच्छा resume लिख सकते हैं तब भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है. आपको आपके घर के आस-पास ही इतने सारे लोग देखने को मिल जाएंगे जो जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. पर उनसे अपना resume नहीं बनाया जाता अगर आप उनका resume बना कर देते हैं तो आपको उसके बदले कुछ पैसे charge करने हैं और आपको बहुत सारी freelancing वेबसाइट पर भी अपनी यह सर्विस को प्रमोट जरूर करना है.


Conclusion (low capital business ideas)


तो आज की इस low capital business ideas in India पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश कि कैसे आप एक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. वह भी बहुत कम रुपए में और आप पर कुछ टिप्स भी दी है जिसका आप इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को बहुत बड़ा सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट low capital business ideas in India अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको किसी भी चीज की प्रॉब्लम आती है तो कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन निकालने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *