Mahashivratri baidyanath dham Deoghar

Mahashivratri baidyanath dham Deoghar – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर बाबाधाम में आ रहे हैं यह अभिनेता

Mahashivratri baidyanath dham Deoghar: महाशिवरात्रि का इंतजार हर शिव भक्तों का रहता है, इस साल महाशिवरात्रि का शुभ पर्व 8 मार्च 2024 को आने वाला है. इस दिन का इंतजार न सिर्फ शिव भक्तों बल्कि हर एक इंसान को बेसब्री से रहता है.

देवघर में महाशिवरात्रि का इंतजार श्रद्धालु/भक्त को रहता है क्योंकि उस दिन कई सारी झांकियां देखने को मिलती है. ऐसा ही अद्भुत नजारा देखने के लिए लोग हर साल शिवरात्रि का इंतजार करते हैं. गत साल 2023 में कई नेता, अभिनेता- अभिनेत्री मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, इस शिव बारात का दर्शन के लिए आई.

देवघर बाबाधाम

Mahashivratri baidyanath dham Deoghar
Mahashivratri baidyanath dham Deoghar

झारखंड राज्य के देवघर जिले में बाबाधाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. बाबाधाम देवघर में प्रतिदिन हजारों की तादात में श्रद्धालु पूजा करने को आते हैं. देश के हर एक कोने से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए हुए, बाबा धाम में दर्शन करने को आते हैं. माना जाता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी श्रद्धा, निष्ठा से मनोकामना मांगते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. पुराने की माने तो बाबा धाम की रचना स्वयं विश्वकर्मा जी ने अपने हाथों से की थी.

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देवघर बैद्यनाथ बाबा धाम का दर्शन तीन बार को आ चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 2024 को यहां आकर पूजा अर्चना की.

समय-समय पर बैद्यनाथ बाबा धाम आते रहते हैं कई राजनीति नेता, फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री.

देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी उद्घाटन हो चुकी है. अभी कोई इंटरनेशनल फ्लाइट तो नहीं तय की गई है. परंतु देश के अन्य एयरपोर्ट की फ्लाइट शुरू हो चुकी है.

देवघर बैद्यनाथ बाबाधाम की महाशिवरात्रि (Mahashivratri baidyanath dham Deoghar)

Mahashivratri baidyanath dham Deoghar
baidyanath dham Deoghar

देवघर का बाबा धाम मंदिर काफी विख्यात है और महाशिवरात्रि का बारात भी यहां का काफी प्रचलित माना जाता है. यहां हर साल महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर बहुत सारी झांकियां देखने को मिलती है. तरह-तरह के पशुओं को शिव बारात में निकाला जाता है. अनेक तरह के किरदार बने रहते हैं. तमाम देवी देवताओं का किरदार के झुंड देखने को मिलता है. सारे देवी देवताएं अपने-अपने रथ पर सवार होकर शिव बारात में अपना योगदान देते हैं. शिव बारात में लोगों की भीड़ इतनी होती है की पुर रोड जाम हो जाते हैं. लाखों की तादात में भीड़ उमड़ी रहती है. सारे भक्तजन झूम झूम कर नाचते हैं. यह दृश्य काफी मनोरंजन होता है.

भूत, प्रेत से बने किरदार भी शिव बारात में शामिल होते हैं. हर साल कुछ अलग-अलग थीम के बेसिस पर मुख्य सवारी निकलती है. पिछले साल G20 का मुख्य केंद्र था. साथ ही कोरोना को लेकर भी एक बेहद आकर्षक सवारी निकली थी.

पूरे शहर को चमचमाती बिजली से सजाया जाता है. ऐसा लगता है मानो देवघर दुल्हन की तरह सजी हुई हो. तरह-तरह की गेट लाइट, अतरंगी लाइट से पूरा देवघर जिला सजा होता है. रात्रि का यह बारात देवघर के केकेएन स्टेडियम से होकर बाबा धाम मंदिर को प्रस्थान करती है. यह बारात तकरीबन 6 किलोमीटर रास्ता तय करते हुए शिव मंदिर पहुंचती है. इतनी भीड़ को संभालने के लिए देवघर प्रशासन महीने से इसकी तैयारी शुरू कर देती है.

Mahashivratri baidyanath dham Deoghar
Mahashivratri baidyanath dham Deoghar

अनेक नेता, अभिनेता, अभिनेत्री, इस महाशिवरात्रि का दर्शन के लिए बाबा धाम देवघर में पधारते हैं. और उन्हें फैंस का भी काफी ज्यादा प्यार मिलता है.

कौन-कौन सा अभिनेता आ रहे हैं देवघर बाबा धाम

पिछले वर्ष 2023 में देवघर शिव बारात में भोजपुरी के महान कलाकार मनोज तिवारी, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, हिंदी फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री सम्मिलित हुई थी. इस साल बताई जा रहा है कि भोजपुरी जगत के कई सारे जाने माने एक्टर एवं एक्ट्रेस दिखाई देंगे उनमें से कुछ नाम निकल कर आ रहे हैं जैसे – रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह, अक्षरा सिंह, अमरपाली दुबे, इसके साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी देखने को मिलेंगे.

सावन में लगती है लाखों की तादात में भक्तों की भीड़

सावन में देवघर बैद्यनाथ बाबा धाम में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लोग अपना कावर उठाकर सुल्तानगंज से जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर चढ़ते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से वह भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, और उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं. सुल्तानगंज से बाबा धाम की दूरी करीब 120 किलोमीटर है. श्रद्धालु पैदल भी इसका रास्ता तय करते हैं. और कई श्रद्धालु अपनी सुविधा के जरिए कार, बाइक का इस्तेमाल करके मंदिर प्रांगण में जल अर्पण करते हैं.

दोस्तों मैं भी देवघर जिले का ही निवासी हूं. अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हो. हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

FAQs of Deoghar Babadham

देवघर बाबा धाम कहां स्थित है?

झारखंड राज्य के देवघर जिले में स्थित है महादेव का विख्यात बैद्यनाथ बाबा धाम मंदिर.

इस साल 2024 को महाशिवरात्रि कब है?

8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाने वाला है.

महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर बैद्यनाथ बाबा धाम में कौन एक्टर-एक्ट्रेस आ रहे हैं?

देवघरबैद्यनाथ बाबा धाम में इस साल महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, अमरपाली दुबे, निरहुआ, जैसे कलाकार आएंगे. बताया जा रहा है कि कई बॉलीवुड सितारे भी आ सकते हैं.

बाबा धाम देवघर में महाशिवरात्रि 2024 में मुख्य दृश्य क्या होने वाला है?

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर देवघर बाबा धाम शिव बारात में अयोध्या के रामलला की झांकी देखने को मिलेगी.

बैद्यनाथ धाम देवघर का मंदिर क्यों प्रसिद्ध है?

Deoghar का बैद्यनाथ बाबा धाम मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग है. यहां लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना के पूर्ति हेतु यहां आते हैं. माना जाता है कि भोलेनाथ श्रद्धालुओं के मनोकामना को भी पूर्ण कर देते हैं. इन्हीं वजह से देवघर का बाबा धाम मंदिर काफी प्रचलित है.

देवघर एयरपोर्ट से हम कहां-कहां जा सकते हैं?

Deoghar एयरपोर्ट के से कई सारी फ्लाइट निकल गई है. आप देश भर के अनेक एयरपोर्ट के लिए यहां से फ्लाइट बुक कर सकते हो. रांची, दिल्ली, कोलकाता, पटना, और भी कई सारे जगह के टिकट मिलते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *