How to start Product Reselling Business | Product Reselling Bussiness Opportunitues

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो फ्रेंड से आज के टाइम अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है . या फिर एक रेगुलर स्कूल स्टूडेंट . जो चाहते हैं कि मैं अपने से अपने फाइनेंसियल नीड को पूरा कर सकूं . तो आज आपने बहुत ही सही आर्टिकल पर क्लिक किया है . क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे तरीके में आपको बताने जा रहा हूं . जिसकी मदद से आप अपने फाइनेंसियल जर्नी को शुरू कर सकते हैं . बसंत शुरुआत में ही मैं आपको बता देना चाहता हूं . कि आपकी इस जर्नी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे . पर आपको यहां डटे रहना है . और अच्छी तरीके से काम करना है . और मैं यह गारंटी के साथ कहता हूं . कि अगर आप यहां अच्छी तरीके से काम करते हैं . तो आपको यहां एक अच्छी कमाई होने लगेगी . जिससे आप अपने फाइनेंशियल नीड्स को पूरा कर सकोगे अपने स्टूडेंट लाइफ में . तो फ्रेंड चली नीचे देखते हैं आखिर की तरीका है क्या .

● Reselling

फ्रेंड्स रीसेलिंग एक तरीका है . जिससे आप आसानी से अपने कॉलेज लाइफ में खर्चा उठा सकते हो . वह भी बहुत कम टाइम यहां पर देकर . और यह चीज मैं आपको इतने दावे के साथ इसलिए कह रहा हूं . क्योंकि मैं खुद इस फील्ड से हूं . और मैंने बहुत सारे अपने प्रोडक्ट को सेल किया है . और यहां से काफी अच्छा इनकम जनरेट किया है . वह भी अपनी पढ़ाई को साथ लेकर चलते हुए .

● Reselling , आखिर है क्या ?

फ्रेंड्स अगर आप ऑनलाइन फील्ड में बिल्कुल ही नए है . तो आपको मैं शुरुआत से बताता हूं . कि Reselling आखिर है क्या . फ्रेंड्स रिफिलिंग एक तरीका है . जिसमें आप बने बनाए प्रोडक्ट को . किसी सेलर से कांटेक्ट करके ऑनलाइन सेल करते हो . जिसमें आपका कमीशन होता है . और इसमें सबसे अच्छी बात यह होती है . कि यहां जो आपका कमीशन है . वह सेलर डिसाइड नहीं करता . बल्कि आप खुद डिसाइड करते हो . यानी अगर आप एक प्रोडक्ट सेल करते हो . और उसमें 500 कमीशन रखना चाहते हो . तो आप रख सकते हो . वही अगर आप 100 कमीशन रखना चाहते हो . तो आप रख सकते हो . यानी आप पूरी तरह से इंडिपेंडेंट हो कमीशन को लेकर .

● Reselling , प्रोडक्ट कहां से लाएं ?

अगर कोई बंदा Reselling स्टार्ट करता है . तो उसे प्रोडक्ट की चिंता नहीं लेनी चाहिए . क्योंकि आपको ऑनलाइन माध्यम से बहुत सारी सेलर मिल जाते हैं . जिनसे आप डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हो . और अपनी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो . वही फ्रेंड्स इन सबके अलावा आज मार्केट में बहुत सारे रीसेलर एप आ गए हैं . जिनकी मदद से आप इन प्रोडक्ट के फोटो डाउनलोड करके . इनके सेलिंग स्टार्ट कर सकते हो .

● Reselling , एप्स के नाम .

अगर बात करें कुछ बेहतरीन Reselling एप की . जिनकी मदद से आपको बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते हैं . जिन्हें आप सेल कर सकते हैं कहीं पर भी . तो इस लिस्ट में सबसे बेहतरीन क्वालिटी देने वाला ऐप आ जाता है .

• Meesho

यह है बहुत सारी रीसेलर के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है . साथ ही आपको यहां पर बहुत अच्छे अच्छे क्वालिटी के साथ . कम दाम में प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं . साथ ही दोस्तों यहां पर जो सबसे अच्छी बात है वह है इनका रिटर्न एंड एक्सचेंज पॉलिसी अगर आपको थोड़ी सी भी दिक्कत आती है . क्वालिटी में या फिर साइज में . तो आप यहां पर आसानी से रिटर्न या फिर एक्सचेंज कर सकते हैं . अपनी मनमर्जी के मुताबिक .

• Shop 101

यह भी एक रीसेलिंग ऐप है . यह काफी बेहतरीन है . और यह भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जाता है . जी हां , फ्रेंड Shop 101 रिसलिंग एप बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं . अगर रीसेलर की बात करें तो . तो ऐसे में एक एडवांटेज आपको देखने को मिल जाता है . और वह है कि यहां पर जो सारे प्रोडक्ट मिलेंगे आपको . वह काफी रीसेलर से अलग होंगे . जिससे आपकी एक अलग इमेज बनेगी मार्केट में . साथ ही आपको यहां पर बहुत सारे कैशबैक भी देखने को मिल जाते हैं . बस इतना ही नहीं फ्रेंड्स यहां पर आपको काफी अच्छी क्वालिटी के साथ . इजी रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी भी देखने को मिल जाता है .

• Glowroad

इस रीसेलिंग ऐप की खास बात यह है . कि यहां पर आपको डिफरेंट डिफरेंट अलग-अलग कैटेगरी वाइज प्रोडक्ट डिवाइड किए हुए मिल जाते हैं . जिनसे आपको इनके सेलिंग में दिक्कत नहीं आती है . साथ ही आपको यहां पर आपको . अन्य एप्स के मुताबिक अधिक डिस्काउंट और काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट देखने को मिल जाता है .

● Reselling , के लिए कौन सा प्लेटफार्म सही रहेगा .

फ्रेंड रीसेलिंग के लिए आपको . एक ऐसे प्लेटफार्म की तलाश होनी चाहिए जहां पर बहुत अधिक कस्टंबर है . और यह सारे कस्टंबर आपके प्रोडक्ट के हिसाब से हो . यानी अगर आप कुछ फैशन डिजाइनर प्रोडक्ट सेलिंग करना चाहते हैं . और वह भी अगर आपके कस्टमर बेस 18 से 24 वर्ष के हैं . तो आपको इंस्टाग्राम यूज करना चाहिए . क्योंकि इंस्टाग्राम एक पॉपुलर साइट है . जहां यंग पॉपुलेशन काफी अधिक हैं .

वही फ्रेंड्स अगर आपके प्रोडक्ट कुछ ट्रेडिशनल या फिर यंग टू ओल्ड एज कैटेगरी के बीच आते हैं . तो आपको फेसबुक शुरू करना चाहिए . क्योंकि यहां पर आपको ढेरों सारे अलग-अलग जोनर के पीपल मिल जाते हैं . इन सारे कैटेगरी के . साथ ही फेसबुक पर आपको , Marketplace का ऑप्शन देखने को मिल जाता है . जो आपके लिए किसी शॉपिंग साइट से कम काम नहीं करेगा .

● Product , डिजाइन कैसे करें .

दोस्तों अगर आप इन सारे , सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना एक ही यूनीक आईडेंटिटी बनाना चाहते हैं . तो आपको डिजाइन की मदद लेनी पड़ेगी . क्योंकि आप डिजाइन से बहुत ही यूनीक आर्टिस्टिक तरीके से कस्टमर को लुभा सकते हैं .

इसके लिए आप Canva को यूज कर सकते हैं . यहां से आप बेहतरीन डिजाइन बनाकर अपने इंस्टाग्राम फीड को एक अच्छा लुक दे सकते हैं . साथ ही आप फेसबुक के मार्केटप्लेस में जो प्रोडक्ट डालेंगे . उसे भी काफी अच्छी तरीके से प्रजेंट कर सकते हैं .

● Conclusion

दोस्तों मैं कहूंगा कि अगर आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना चाहते हैं . तो आप जरूरी रीसेलिंग ट्राई कर सकते हैं . बस दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है . कि आप जितना ज्यादा इंगेजिंग पोस्ट डालेंगे . उतने अधिक चांस होंगे आपके प्रोडक्ट सेल होने के . इन सबके अलावा एक बात जो आपको जरूर ध्यान रखना है . वह है कि , कस्टमर को कभी धोखा ना दे . और प्रोडक्ट के क्वालिटी के हिसाब से ही उनके प्राइस की डिमांड करें .

Also Read “Top busssiness Ideas in Village

Thanks for Reading..

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *