खरीदे 4G realme सस्ती फोन DSLR जैसा कैमरा और साथ में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज
तो दोस्तों क्या आप भी एक सस्ती मोबाइल की तलाश कर रहे हैं । तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं । जहां पर आपको कम दाम में अच्छी मोबाइल और क्वालिटी वाली मोबाइल बताएंगे तो दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें।
जैसे कि आप जानते ही होंगे भारत में सबसे जल्दी मार्केट में नाम करने वाली मोबाइल कंपनी रियलमी है जहां पर आपको अच्छे दाम में अच्छी क्वालिटी वाले मोबाइल देते हैं।
आज हम realme C51 मोबाइल के बारे में बात करेंगे जहां पर आपको हम सारे इस मोबाइल की इनफार्मेशन देंगे।
Highlight
- 4 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 2 TB
- 17.12 cm (6.74 inch) HD Display
- 50MP + 0.08MP | 5MP Front Camera
- 5000 mAh Battery
- T612 Processor
Camera
तो दोस्तों Realme c51 मोबाइल फोन में कैमरा की बात करें तो हाई क्वालिटी फोटो खींच सकते हैं जिसके साथ आपको 0.8 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है
यदि फ्रंट कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल दिया गया है
Display
Realme c51 डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 Pixels दिया गया है जिसके साथ आपको 6.74 इंच का Display मिलेगा
RAM और ROM
Realme C51 में आप 4GB रैम तक ले सकते हैं जहां पर आपको 64GB का स्टोरेज मिलेगा या तो 128GB तक का स्टोरेज खरीद सकते हैं हम आपको बता दें कि 128 जीबी बहुत ज्यादा ही है जहां पर आपको बाहर से कोई मेमोरी नहीं लगाना पड़ेगा
Processor
तो दोस्तों Processor की बात करें तो realme c15 में एक शानदार प्रोसेसर दिया गया है जहां पर आपको t612 Octa Core का प्रोसेसर मौजूद है
Battery
आप जब भी कोई मोबाइल लेते हैं सबसे पहले आपको बैटरी देखनी पड़ती है इस फोन में आपको 5000 mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको 33 वॉट Fast Charging का सपोर्ट मिलता है
Price
दोस्तों आप जब भी कोई मोबाइल लेते हैं आपका मन में मोबाइल का दम जरूर आता है realme c51 Price की बात करें तो 4GB RAM 64GB स्टोरेज का प्राइस 6999 रखा गया है और 4GB रैम 128 जीबी स्टोरेज का प्राइस 7999 रखा गया है