SIP KYA HAI

SIP KYA HAI IN HINDI – SIP के क्या क्या है फायदे

दोस्तों आए दिन मोबाइल या टीवी पर म्यूच्यूअल फंड के प्रचार देखते रहते हैं. और उसी से संबंधित एक शब्द है SIP जिसका मतलब (SIP Kya hai) होता है Systematic Investment Plan. आइए जानते हैं विस्तार से SIP के बारे में. लेकिन उससे भी पहले हमें म्यूच्यूअल फंड के बारे में समझना होगा. तो आइए जानते हैं, विस्तार से इस आर्टिकल (SIP Kya hai in hindi) में–

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

म्यूच्यूअल फंड क्या है?

दोस्तों म्युचुअल फंड एक प्रोग्राम है, जिसके माध्यम से एक से अधिक कंपनियों में हम पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं वह भी एक साथ। जब भी आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे होते हैं उस समय आप एक ही फंड में ढेर सारी कंपनियों के शेयर में पैसा इन्वेस्ट कर रहे होते हैं. इसे सामान्य रूप से समझा जाए तो एक फंड कुछ कंपनियों के शेयरों का समूह होता है जिसमें निवेशकों के पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं।

किसी फंड में 50,100 या 200 से अधिक कंपनियों के होल्डिंग होते हैं। इसका मतलब यह है कि जब भी आप म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो आपका पैसा किसी फंड के माध्यम से सिर्फ एक कंपनी में नहीं बल्कि इन 100 या 200 से अधिक कंपनियों में इन्वेस्ट हो रहा होता है. दोस्तों यह शेयर मार्केट की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि फंड में किसी कंपनी को घाटा लग रहा हो तो भी हमारा पैसा सुरक्षित होगा क्योंकि शेष कंपनी फायदे में चल रही होगी।

SIP क्या है? (SIP Kya hai)

SIP KYA HAI
SIP KYA HAI IN HINDI – SIP के क्या क्या है फायदे


दोस्तों म्यूच्यूअल फंड में पैसा आप दो तरह से लगा सकते हैं पहला तरीका है Lumpsum और दूसरा तरीका है SIP. आइए जानते हैं दूसरे तरीके यानी SIP के माध्यम के बारे में SIP Kya hai.
दोस्तों इस SIP का मतलब होता है SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN जैसा कि नाम से स्पष्ट है आपका पैसा सिस्टमैटिक तरीके से इन्वेस्ट होता है।

हर महीने निवेशक एक निश्चित तय राशि निवेश करते हैं। आप निवेश की राशि खुद तय कर सकते हैं। इतना ही नहीं दोस्तों बल्कि किस तिथि को आपका राशि निवेश होगा यह भी आप खुद ही तय कर सकते हैं। आप न्यूनतम ₹100 महीने से भी अपना SIP शुरू कर सकते हैं।

SIP के क्या क्या है फायदे

दोस्तों SIP के माध्यम से आप अपने पैसे को Invest करके बढ़ा सकते हैं ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके बढ़ाते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि शेयर बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव बना रहता है।

शेयर बाजार की तुलना में एसआईपी करना काफी ज्यादा सुरक्षित और लाभकारी होता है क्योंकि इसमें आपका पैसा कंपनी में नहीं बल्कि कई सारी कंपनियों के ग्रुप यानी फंड में निवेश हो रहा होता है। अगर कोई कंपनी किसी समय घाटे में चल रहे हो तो अन्य कंपनियां फायदे में चल रही होगी। बहुत कम ही ऐसा समय होता है कि सभी कंपनियां एक साथ घाटे में चल रही हो। यह तभी होता है जब कोई राष्ट्रीय या ग्लोबल समस्या बनी हो।

कितना मिलता है रिटर्न


दोस्तों शेयर बाजार में जितना Risk है उससे बहुत कम रिस्क म्यूच्यूअल फंड में होता है फिर भी इसमें रिटर्न लंबे समय में न्यूनतम 12 से 15% जरूर मिलता है याद रखें दोस्तों यह न्यूनतम वृद्धि दर है। बहुत बार यह रिटर्न 40 से 50% तक भी देखा जाता है चौंकिए मत दोस्तों यह बिल्कुल सही है।

कुछ लोकप्रिय म्यूच्यूअल फंड
*ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth
*Tata Digital India Fund Direct Growth

*Aditya Birla Sun Life Digital India Fund Direct Growth etc.


ऊपर दिए गए म्युचुअल फंड के जरिए आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करें और अपने रकम में वृद्धि करें।

Conclusion (SIP Kya hai)


दोस्तों अगर आप भी म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो ज्यादा सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज की तारीख में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन आ गए हैं इसके माध्यम से आप घर बैठे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि प्रस्तुत करना पड़ेगा.

जो बिल्कुल ऑनलाइन प्रोसेस होता है। अगर आपको अभी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से भय लगता है तो आप ₹100 महीने वाली एसआईपी से निवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। दोस्तों इसी तरह की विशेष, रोचक और आपके लिए लाभकारी जानकारियों के साथ फिर मिलेंगे। आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है आप इस (SIP Kya hai in hindi) आर्टिकल से SIP KYA HAI और SIP के क्या क्या है फायदे समझ गए होंगे।इजाजत दीजिए जय हिंद।

Thanks for reading this article..

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *