Open AI कर दिया लॉन्च Sora Ai Video Generator , Text to Video Converter
Open AI कर दिया Sora Ai Video Generator , Text to Video Converter
Open ai के CEO Sam Altman ने Sora ai लॉन्च करने वाली है इस Sora ai में आप टेक्स्ट वीडियो जनरेट कर सकते हैं
Sora Ai Video Generator
जब भी आप Sora Ai Video Generator करके वीडियो देखते हैं तो आपको कुछ-कुछ गलती दिख जाएगी लेकिन आने वाले समय में इसे इतना इंप्रूवमेंट कर दिया जाएगा कि पता नहीं लगाया जा सकता है कि AI के द्वारा वीडियो है या ओरिजिनल वीडियो है।
अभी इस Red Teaming Phase में रखा गया है जहां पर वह खुद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
Red Teaming Phase मतलब यह होता है कि किसी भी हैकर के द्वारा सिक्योरिटी को तोड़ना और इसे फेक गलत कामों के लिए इस्तेमाल करना जैसे कि बड़े-बड़े नेताओं के वीडियो को सोशल मीडिया में गलत भाषण के साथ इस्तेमाल करना।
लेकिन इसे अभी पब्लिकली लॉन्च कर दिया जाएगा तो भी इसे बहुत सारे रूल्स एंड कंडीशन जारी रहेंगे जहां पर आप किसी भी फेस के इस्तेमाल से वीडियो नहीं बना सकते हैं।
Chatgpt
Open ai के CEO Sam Altman ने डेढ़ साल पहले Chatgpt को लांच किया था जहां पर आप कोई भी Question डालते हैं तो आपको Text के फॉर्मेट में उत्तर मिल जाएगा और Chatgpt आने से बहुत लोगों को बहुत फायदा हुआ और कुछ लोगों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ जैसे कि आपको बता दें कि Chatgpt आने से कंटेंट राइटर की नौकरियां चली गई और Chatgpt आने से बहुत बड़े-बड़े कंपनियां Chatgpt प्रयोग करके अपने कंपनी को बेस्ट लेवल तक पहुंचा दिया है।
Dale E software
उसके बाद पिछले साल Open AI ने Dale E softwareलॉन्च किया था जहां पर Text to Image Convert कर सकते हैं इस ए ने यह होता है कि आप जो चीज का इमेज बनाना चाहते हो उसको आप टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखे उसके बाद वह ऑटोमेटिक कन्वर्ट इमेज फॉर्म में हो जाएगा।
उसके बाद इस साल Open AI ने Sora को लांच किया है। जो चीज का वीडियो बनाना है आप उसे टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखें उसके बाद आप उसे वीडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। ओपन ए ने अभी तक इसे पब्लिकली लॉन्च नहीं किया है