Startup ideas for Electric Vehicle Industry
Startup ideas for Electric Vehicle Industry– आज कल हमने यह जरूर देखा होगा कि हम पेट्रोल पर चलने वाले वाहनों पर कितने ज्यादा निर्भर हैं. लेकिन हम निर्भर सिर्फ तब तक रह सकते हैं जब हमारे पास पेट्रोल हो. और पेट्रोल ना होने पर हमें इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत पड़ेगी. जो कि अभी चालू हो चुका है और बजट 2022 में भी EV सेक्टर में शामिल किया गया है. इससे हम यह जानते हैं कि EV सेक्टर आने वाले भविष्य में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. टेस्ला ,सैमसंग, शो मी जैसी बड़ी कंपनी भारत में टीवी सेक्टर में आने की कोशिश कर रही हैं.
तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Startup ideas for Electric Vehicle Industry बताने वाला हूं.
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप भी Vehicle Industry क्षेत्र में अपना हाथ बढ़ा सको और Startup ideas for Electric Vehicle Industry ये जान सको .
लेकिन क्या हमें इसकी जरूरत है?
EV सेक्टर क्यू जरूरी है इंडिया में(Startup ideas for Electric Vehicle Industry)
मोटर वहीकल से निकली हुई ग्रीनहाउस गैसेस के कारण ग्रीन हाउस इफेक्ट होता है टीवी ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा और यह इको फ्रेंडली भी है.ज्यादा एफिशिएंट, कम कॉस्ट कम मेंटेनेंस और चलाने में आसान.
कोविड-19 के बाद पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की जरूरत 32% से कम हो गई और उसी समय टेस्ला ने घोषणा की कि वह इंडिया में टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग शुरू करना चाहते हैं . इससे हमें यह पता लगा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत आने वाले समय में बढ़ने वाली है क्योंकि काफी लोगों ने पेट्रोल वाहन नहीं खरीदे और उन्हें यह भी पता लगा कि उससे पर्यावरण को हानि पहुंचता है और बजट 2022 में भी सरकार इस सेक्टर की तरफ देख रही है.
अब कुछ स्टार्टअप आइडिया के नाम है
1) फ्लीट ऑपरेशंस
इसमें हमें फ्लीट भाड़े पर दिए जाते हैं जैसे टूरिस्ट रेंटल के लिए कमर्शियल यूज़ के लिए या होम डिलीवरी के लिए दिए जाते हैं इनके लिए आप कार्गो डिलीवरी लास्ट माइल डिलीवरी या स्मॉल स्केल डिलीवरी का इस्तेमाल कर सकते हैं बाकी 4 वाट प्लस प्लेट पैसेंजर टैक्सी की शुरुआत भी हो चुकी है कुछ स्टार्टअप्स के नाम है गति स्मार्ट ब्लूस्मार्ट लिथियम अर्बन जूमकार .
2) रिट्रोफिटिंग
कहा जाता है कि साल 2040 तक हमारी 68% गाड़ियां टीवी में कन्वर्ट हो जाएंगी जिस प्रोसेस का नाम है रिट्रोफिटिंग. इसमें आईसी वाहनों को इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड में कन्वर्ट किया जाता है ईटलाइव हैदराबाद में एक कंपनी है जो रिट्रोफिटिंग करती है और भारत मूवी जो दिल्ली में है . रिपोर्ट के मुताबिक 24% ग्रोथ मिल सकती है रिट्रोफिटिंग सेक्टर में.
3) इलेक्ट्रिक वहींकल का सॉफ्टवेयर
टीवी सेक्टर के 42% कंपनी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर से काम करती हैं यह जानने के लिए कि उनकी गाड़ी कितनी चली है या कितनी और चल सकती है या कितनी बैटरी खर्च हुई है कितनी बैटरी और बची है ऐसे सॉफ्टवेयर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि मैन्युफैक्चरर मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देते हैं ना कि सॉफ्टवेयर बनाने पर मशीन लर्निंग और एआई की मदद से यह सॉफ्टवेयर बनाए जा सकते हैं एक सॉफ्टवेयर का नाम रेवास है.
आशा करता हूं आपको हमारी (Startup ideas for Electric Vehicle Industry) पोस्ट अच्छी लग रही होगी।
4) होम चार्जिंग स्टेशंस
सरवर के मुताबिक 60% भारतीय 2028 तक यह कोशिश करेंगे कि वह अपने इलेक्ट्रिक परिवार को घर पर ही चार्ज करें. यह उन लोगों के लिए है जो अपने वाहन को दूर जाकर चार्ज नहीं करना चाहते. आप उनके लिए चार्जिंग स्टेशन उनके घर के ही बाहर लगवा सकते हैं.
सोलर इलेक्ट्रिक वहीकल चार्जिंग
सोलर एनर्जी की मदद से आप अपने वाहन को चार्ज कर सकते हैं इससे सोलर चार्जिंग की मांग भी उतनी ही बढ़ेगी. इससे फॉसिल फ्यूल को भी नुकसान नहीं होगा.
5) नेचुरल बैटरी
ज्यादातर बैटरी रीसाइकिलेबल यार यूज बल नहीं होती लेकिन एलोवेरा से बनाई गई बैटरी को हम यूज भी कर सकते हैं और रीसायकल भी कर सकते हैं और यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती यह बैटरी ज्यादा एफिशिएंट भी होगी और सस्ती भी होगी एक कंपनी का नाम एलोई सेल है जो यह बैटरी बनाती है.
निष्कर्ष (Startup ideas for Electric Vehicle Industry)
तोह आज की इस पोस्ट Startup ideas for Electric Vehicle Industry में हमने आपको बताने की कोसिस करि है की कैसे पेट्रोल और डीज़ल की गाड़िया बंद होने वाली है. और उसका फ़ायदा उठाकर आप कैसे electronic vehicles का बिज़नेस कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. और यह बात आपको बतानी जरुरी है. की जोह पश्चिमी देश है और जोह विक्षित देश है उन देशो में भरी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक vehicles ख़रीदे जा रहे है.
अगर आप जितना जल्दी अपना बिज़नेस चालू कर देंगे, उतना जल्दी आपका फायदा होना चालू हो जायगा अगर आपको यह Startup ideas for Electric Vehicle Industry पोस्ट अच्छी लगी तोह दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिन्हे बिज़नेस के लिए कोई आईडिया चाहिए और आपका बहुत – बहुत सुक्रिया अगर आप यह Startup ideas for Electric Vehicle Industry पोस्ट यहाँ तक पढ़ रहे है |
GLOBAL SMM
ALSO READ OUR MORE ARTICLES :
How to start Product Reselling Bussiness