Telegram se paise kaise kamaye

Telegram se paise kaise kamaye in hindi | Telegram से कमाए 50 हजार प्रति महीने

आज के इस आर्टिकल Telegram se paise kaise kamaye में हम बात करने वाले हैं कि टेलीग्राम से हम कैसे मोबाइल के थ्रू पैसे कमा सकते हैं. और सबसे बड़ा जो सवाल है कि अब 2022 में भी कमा सकते हैं या नहीं ? तो मैं आपको बताता हूं इसका एक ही आंसर हां, कि आप 2022 में भी टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो (Telegram से कमाए 50 हजार प्रति महीने). और प्रतिदिन आपको 30 मिनट काम करना है, ज्यादा करना भी नहीं है और आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 50 हजार महीने भी निकाल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो आज हम विस्तार से जानेंगे कि टेलीग्राम क्या है और कौन-कौन से तरीके है जहां से आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो.

Telegram Kya hai

तो मैं आपको बता दूं टेलीग्राम एक एप्लीकेशन है जो काफी पॉपुलर है और इसे हम मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं. टेलीग्राम व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है जहां पर आप पर आप मैसेजिंग के थ्रू किसी से बातें कर सकते हो. यहां पर आप व्हाट्सएप की तरह ग्रुप बना सकते हैं. किसी को पर्सनल मैसेज भेज सकते और यहां पर चैनल भी बना सकते है जैसे हम यूट्यूब पर चैनल बनाते है जोकि बहुत इजी होता है.

Free me call kaise kare – Best Free Calling App 2024

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके (Telegram se paise kaise kamaye)

दोस्तो अगर आप भी जाना चाहते हैं कि टेलीग्राम से हम पैसे कैसे कमाते हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अगले 5 मिनट में आप जान जाओगे कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो. और हां मैं बता दूं कि मैं इस आर्टिकल में आपको सिर्फ तीन मुख्य तरीके बताने वाला हूं लेकिन इनके अलावा भी बहुत ऐसे तरीके हैं जहां से आप टेलीग्राम पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. अगर आपको और भी तरीके जानना है तो आप बेझिझक हमें कमेंट करके बताएं.

Telegram Channel

दोस्तों टेलीग्राम पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है टेलीग्राम चैनल के द्वारा. अब आप सोच रहे हैं होंगे कि टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाते हैं और चैनल के थ्रू पैसा कैसे कमाते हैं.
फ्रेंड्स मैं आपको बता दूं कि टेलीग्राम पर चैनल बनाना काफी आसान है, आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर टेलीग्राम पर बड़ी आसानी से चैनल बना सकते हो.
ऑफिस में बता दूंगी टेलीग्राम पर दो तरह के चैनल होते हैं.

  1. Public Channel
  2. Private Channel

Public Channel : दोस्तों टेलीग्राम पर आप पब्लिक चैनल बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आपको अपने चैनल पर कुछ ऐसे कांटेक्ट डालने हैं जिसके लिए लोग आपके ग्रुप को ज्वाइन करें. अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि हम किस तरह का चैनल बना सकते हैं. तो चलिए मैं आप सभी को कुछ चैनल आईडिया देता हूं:
Movie/Webseries Related
•Offer related
•Educational related
•Earning App related

दोस्तों मैंने ऊपर कुछ ऐसे आइडिया बताएं हैं जिस पर कि आप पब्लिक चैनल बना सकते हो.
दोस्तों मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बता दूं कि टेलीग्राम आपको पैसे नहीं देता है. बल्कि आपके चैनल पर जो अच्छे खासे ऑडियंस हो जाएंगे तो कुछ कंपनियां आपको प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेगी. और आपको उनका प्रोडक्ट अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करने के लिए वह कंपनियां आपको अच्छा खासा पैसा देगी.

WYLD Card Shark Tank India | 1k+ Insta Followers वाले कमाए WYLD Card से 30K/monthly


और अगर आप आ नहीं आपका चैनल बनाते हो तो यहां पर आपको बहुत ही ज्यादा कमाई होने वाली है, क्योंकि यहां पर कंपनियां तो आपको प्रमोशन के लिए पैसे देगी साथ ही साथ आप Refer के द्वारा मोटा पैसा बना सकते हो.

Private Channel दोस्तों हम बात करते हैं कि हम टेलीग्राम पर प्राइवेट चैनल बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उससे पहले हमें यह जानना हुआ कि प्राइवेट चैनल आखिर होता क्या है. तो फ्रेंड्स में बता दो यह एक प्रकार का चैनल है जिस पर कि कुछ सीमित लोग ही आपके द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट को देख सकते हैं.

और यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि कौन-कौन पोस्ट को देख सकते हैं. अगर आप प्राइवेट चलकर थ्रू पैसे कमाने चाहते हो तो इस पर आपको कुछ Premium Content Provide करना होगा. और आप अपने कांटेक्ट के access के लिए कुछ charges ले सकते हो. यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन model की तरह काम करेगा. आप जितना अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करोगे उतने ही लोग आपके चैनल को ज्वाइन करेंगे और आपको उतना ही अच्छा आपको earning होगा.

Course Selling

दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने का वह है Course Selling . अगर आपके पास किसी भी फील्ड में चाहे पढ़ाई, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस आइडियाज या फिर किसी भी तरह का टैलेंट और एक्सपीरियंस है तो आप अपना एक कोर्स बनाकर इसे सेल कर सकते हो. अगर आपके टेलीग्राम पर अच्छे खासे मेंबर्स होते हैं तो वहां पर आप अपने कोर्स को सेल कर सकते हो.

Telegram se paise kaise kamaye
Telegram se paise kaise kamaye

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि हमारे कोर्स को कौन और क्यों खरीदेगा.
अपने कोर्स की सेलिंग बढ़ाने के लिए आपको अपने कोर्स के शुरुआत मैं कुछ Parts बिल्कुल मुफ्त रखने होंगे. जिससे कि लोगों को पता पता चल सकेगा कि इस कोर्स के अंदर उन्हें क्या मिल रहा है. अगर उन्हें फ्री के Portion पसंद आते हैं तो वह जरूर आपके कोर्स को खरीदेंगे. और वो अगर पूरा कोर्स देखना चाहेंगे तो इनके लिए उन्हें पैसे चार्ज करने होंगे.

WhatsApp Channel se Paise Kaise Kamaye || व्हाट्सएप से हजारों लाखों कमाए

Refer and Earn

मार्केट में कई सारे ऐप्स है जहां पर आपको रेफर के लिए अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इन एप्स को हम कहां पर और किस तरह शेयर करें. तो मैं बता दूं कि आप इन एप्स को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हो और वहां से लोगों को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हो. और जितने लोग उस ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही रेफर के थ्रू कमाई होगा. लेकिन मैं बता दूं कि इन सब में आपको थोड़ा टाइम जरूर लग सकता है, इसलिए आपको Patience के साथ लगे रहना है.

Bank se loan kaise le

Conclusion (Telegram se paise kaise kamaye )

इस (Telegram se paise kaise kamaye ) आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको यह जरूर समझ आ गया होगा की Telegram se Paisa kaise kamaye . लेकिन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कई बार बहुत तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. और तो और यहां पर आपको अच्छा खासा टाइम भी लग सकता है. इसलिए Telegram se Paisa kamane के लिए आपको Patience बनाए रखना होगा. अगर आप Patience के साथ कुछ दिन काम करते हो तो आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता. जाते जाते बस यही कहना चाहूंगा कि टेलीग्राम से पैसा कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको धैर्य के साथ काम करना है.

आज के इस आर्टिकल (Telegram se paise kaise kamaye ) में बस इतना ही दोस्तों आर्टिकल से अगर कुछ सीखने को मिला होगा तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. मिलते हैं अगले किसी दूसरे आर्टिकल में |

Telegram

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *