Top Agriculture Business Ideas | Farming Business Ideas In India

Top Agriculture Business Ideas भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की जो मिट्टी है और जलवायु है वह कृषि के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल है.
ऐसे में आप कृषि से जुड़े हुए कोई भी बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस को अच्छा खासा बढ़ा सकते हैं और एक अच्छे पैमाने तक अपनी बिजनेस को पहुँचा सकते हैं. साथ ही साथ आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग और सेलिंग भी बहुत बेहतर तरीके से कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में आप कम खर्च में ही ज्यादा बचत कर सकते हैं.

तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे ही 6 कृषि बिजनेस बताने वाला हूं.
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप भी कृषि क्षेत्र में अपना हाथ बढ़ा सको.

मशरूम फार्मिंग (Top Agriculture Business Ideas)

तो आज के हमारे इस आर्टिकल के लिस्ट में पहले नंबर पर मशरूम फार्मिंग का नाम आता है. वैसे आपको बता देना चाहता हूं की मशरूम का वास्तविक नाम कुकुरमुत्ता होता है. मशरूम फार्मिंग की खेती आप एक कमरे से भी कर सकते हैं कमरे का साइज के लिए आपको कम से कम 10*10 होना चाहिए और इससे अधिक जितना हो सके. साथ ही इस कमरे में हवा और प्रकाश दोनों की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि कमरे का तापमान को नियंत्रित किया जा सके. मशरूम फार्मिंग में दोस्तों आपको 30 से 40 हजार की लागत लगेगी. और आप तीन से चार लाख रुपए महीने के कमा सकते हो, अपनी मशरूम बेचकर. आपको बता दूं दोस्तों भारत में मुख्यतः दो ही तरह की मशरूम होती है. पहली बटन मशरूम और दूसरी ओयस्टर मशरूम. यह दो तरह के मशरूम की खेती आसानी से हो पाती है.

मधुमक्खी पालन (Top Agriculture Business Ideas)

इस आर्टिकल में दूसरे नंबर पर नाम आता है मधुमक्खी पालन का. इस बिजनेस के लिए आपको छोटे-छोटे बक्शे की जरूरत होगी. शुरुआती दौर में आपको 30 से 40 बॉक्स की आवश्यकता होगी. जिसका मूल्य तकरीबन ₹300-400 तक पड़ेगी. या फिर आप इसे कारपेंटर से भी बनवा सकते हैं. इस प्रकार करीब ₹200000 का बिजनेस में लागत होगी. जिससे आपकी प्रत्येक बक्से से 40 किलो शहद उत्पादन से 2000 किलो साहब प्राप्त करेंगे .

350 प्रति किलो के हिसाब से बेचने पर ₹700000 महीने के लिए सकते . लेकिन आपको मधुमक्खी पालन में काफी सावधानियां बरतनी होगी. तब जाकर आपको इसकी सफलता मिल सकती है. शुरुआती दौर में आपको बहुत सारी तकलीफ से गुजरना होता है.

मुर्गी पालन (Top Agriculture Business Ideas)

मुर्गी पालन मुख्यत: दो प्रकार से होता है ब्रॉयलर और देसी लेकिन ब्रॉयलर के तुलना में देसी मुर्गी पालन में रखरखाव और बीमारियों की शिकायत भी कम होती है. आपको जिस मुर्गी पालन में इंटरेस्ट है उस प्रकार के मुर्गी फार्म का आप जायजा करें. अपने छेत्र अपने लोकल फॉर्म से पता करें और इसकी पूरी जानकारी ले. साथ ही मैं आप पशुपालन निदेशालय में पशुपालन योजना के तहत आप पूरी जानकारी अच्छे से ले सकते हो. तो बात करते हैं मुर्गी पालन के खर्च में, मुर्गी पालन के लिए आपको एक अच्छे-बड़े रूम की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप मुर्गी और चूजे को रख सको। बात करें चूजे की कीमत की तो ₹15 तक परती है। वही एक किलो का चूजा का मूल्य 200₹ तक होता है। 40 दिनों के बाद एक चूजा 2 किलो का हो जायेगा और उसकी कीमत लगभग ₹400 तक हो जायेगी। इस दोरान आपको प्रत्येक चूजे पर उसके खान- पान और देखभाल मे आपको ₹150 रुपए तक का खर्च आ जायेगा । ऐसे मे अगर आपने 1500 से अधिक चूजे को तैयार कर लेते है तो आपको तकरिबन 6 लाख का मुनाफा हर महिना हो सकता है। और देसी मुर्गी की कीमत बहुत अधिक होती है ऐसे मे आप बहुत जयादा भी कमा सकते हो।

मछली पालन (Top Agriculture Business Ideas)

मोदी सरकार ने मछली पालन को KCC(Kisan Credit card) मे शामिल कर दिया है। जिसमें कि 75% तक लोन मुहैया कराती है, साथ ही सब्सिडी भी दी जाती है. मछली पालन के लिए आपको एक तालाब की आवश्यकता होगी। जिसमे आपको मछली की बिजो को डालना होगा और इन मछलियों को आपको दाना देना होगा।

कुछ महीनों बाद ये बड़ी हो जायेगी। तकरीबन डेढ़-दो किलो होने पर आप इसको बाजार पर बेच सकते हो। मछली पालन में सालाना खर्च आता 25-30 हजार तक आती है। जिसमे की मुनाफा आपको ढाई लाख तक आ जाती है। मछली ₹200-300 प्रति किलो मिलती है। मछली की कई किस्मे है जैसे : रोहू, कतला, गोल्डन, मुंगरि…। आप जिले के मछली पालन विभाग से मछली पालन का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

डेयरी फॉर्म (Top Agriculture Business Ideas)

इस बिजनेस में आपको दुधारू गाय या भैंस की आवश्यकता होती है. जो कम से कम 10 लीटर दूध देना चाहिए. गाय या भैंस को आप सरकार की एक पोर्टल वेबसाइट से अप्लाई करके खरीद सकते हौ। गाय या भैंस नस्ल के हिसाब से इसका रेट होता है। डेरी बिज़नेस के लिए अपने बिजनेस का पंजीकरण के अलावा ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस की शुरुआत आप 5 गाय या भैंस से भी कर सकते हैं जो कि अपने खुद के जमीन पर सेड बनाकर एक से सवा लाख रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं और मुनाफा की बात करें तो ₹50 दूध की बिक्री के हिसाब से 50 लीटर दूध के उत्पादन में ₹2500 प्रतिदिन इनकम ले सकते हैं ।

नर्सरी फार्मिंग (Top Agriculture Business Ideas)

नर्सरी फार्मिंग के बिजनेस के लिए आपके पास जमीन और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। और यह जमीन यदि रोड किनारे हैं, तो आप इस बिज़नेस में अच्छी अर्निंग ले सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप मात्र ₹10000 की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में फ्लावर फ्रूट और औषधि पौधा जैसे: एलोवेरा, तुलसी, पुदीने, नीम.. इत्यादि की उन्नत किस्म की फार्मिंग दिव्य पौधा के माध्यम से तैयार किया जाता है. जिसे पौधा के अनुकूल खाद मिट्टी और वातावरण में तैयार किया जाता है।\

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना 6 ऐसे मुख्य कृषि बिजनेस जिससे आप अपने काम को बड़े पैमाने मे ले जा सकते हो। और आगे बढ़कर कुछ कर सकते हो। उम्मीद है आपको हमारी ये अर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा और आप भी किसी न किसी कृषि बिजनेस को अपनावोगे ।

ALSO READ OUR MORE ARTICLES :

How to start Product Reselling Bussiness

 Top busssiness Ideas in Village

आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए।
मिलते है एक नये आर्टिकल के साथ।।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *