whatsapp pe delete message kaise dekhe

whatsapp pe delete message kaise dekhe

आप सब लोग व्हाट्सएप तो जरूर यूज करते होंगे और आप जब भी किसी पर्सन से चैट करते हैं और वह पर्सनल चैट अगर आपके फोन में से डिलीट हो जाती है तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता। आप उन फोटोस और चैट को रिकवर करने की बहुत कोशिश करते हैं क्योंकि बहुत से टाइम हमारे लिए व्हाट्सएप चैट और फोटो बहुत जरूरी साबित हो सकती है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज और फोटो हम कैसे रिकवर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

whatsapp pe delete message kaise dekhe

हम अक्सर किसी ना किसी बंदे से व्हाट्सएप पर कोई भी पर्सनल चैट करते रहते हैं और वे हमारे किसी भी ऑफिस वर्क, स्कूल या किसी भी चीज की हो सकती है। ऐसे में हम बहुत से समय हमारी जो पर्सनल इंपोर्टेंट चैट रहती है जिनमें कि हमारे प्रोजेक्ट रहता हैं वह भी गलती से डिलीट हो जाती है और हमें उनको रिकवर करने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और बहुत से टाइम वह रिकवर भी नहीं हो पाती है। तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज और फोटो को अपने फोन में आसानी से रिकवर कर पाएंगे।

Whatsapp pe deleted message and photos kaise dekhe | व्हाट्सएप पे डिलीट मैसेज और फोटो कैसे देखे।

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज और डिलीटेड फोटोज को वापस लाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल के नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें हमने इस आर्टिकल में उन सभी स्टेप्स के बारे में बताया जिससे आप आसानी से अपने व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज और फोटोस को रिकवर कर सकते हैं।

Step 1– सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।

Step 2– इसके बाद आप उपर की तरफ राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करें।

Step 3– जैसे ही आप 3 डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उसको ओपन कर ले।

Step 4– जैसे ही आप सेटिंग वाले ऑप्शन को ओपन करेंगे। आपको उसके बाद “storage and data” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step 5– आप जैसे ही “storage and data” वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अब आपको “Media Auto Download” वाला ऑप्शन मिलेगा। इसमें “When using Mobile data” and “when connected on WiFi” दोनो ऑप्शन में सभी चीजों को सिलेक्ट कर ले। जैसे की photos, audio, video, documents।

Step 6– इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी आपको वह एप्लीकेशन “Google play Store” पर से डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है “WAMR” Application।

Step 7– एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले। एप्लीकेशन स्टार्ट करते समय यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जैसे कि आप किस एप्लीकेशन की डाटा रिकवर करना चाहते हैं आपको इसमें वह एप्लीकेशन सेलेक्ट करने होंगे जिसके डाटा आप रिकवर करना चाहते हैं।

Step 8– इसके बाद एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको वह परमिशन एलाऊ कर देनी है।

Step 9– अब आपकी सारी प्रोसेस कंप्लीट हो चुकी है। अब आपके पास जब भी व्हाट्सएप पर कोई मेसेज आएगा और वह पर्सन उस मैसेज को डिलीट कर देगा तो आप आसानी से “WAMR” एप्लीकेशन की मदद से उन सभी मैसेज और फोटोज को रीड कर पाएंगे जो कि उस पर्सन ने डिलीट कर दी है।

आप इस एप्लीकेशन की मदद से व्हाट्सएप पर कोई भी डिलीटेड मैसेज , फोटोस और वीडियो आसानी से इस एप्लीकेशन में देख सकते हैं। चाहे उस पर्सन ने फोटोज, मैसेज, व्हाट्सएप पर से डिलीट ही क्यों ना कर दिए हो। यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से थोड़ी से भी मदद होती है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आप भी इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करें हमने इसी तरह के और भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल ऑलरेडी हमारी वेबसाइट पर पब्लिश किए हुए है।

Also Read : Instagram par follower kaise badhaye

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *